बीपीएससी पेपर लीक मामले में गया से केंद्र अधीक्षक गिरफ्तार, इओयू के सामने स्वीकारा अपराध
बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले के अभियुक्त केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को इओयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
पटना. बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले के अभियुक्त केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को इओयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गया के रामशरण सिंह कॉलेज में पदस्थापित शक्ति कुमार पर कपिल देव नाम के व्यक्ति को व्हाट्सएप्प के जरिए प्रश्न पत्र भेजने का आरोप है.
अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार
इस मामले में इओयू ने अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित एसआइटी की टीम ने जांच के दौरान गया के डेल्हा स्थित रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज के केंद्राधीक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स ने इओयू के समक्ष अपने अपराध को स्वीकार किया है.
प्रश्नपत्र लीक करने की बात स्वीकार
आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक गिरफ्तार शक्ति कुमार ने बताया है कि उसने बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्नपत्र को मोबाइल एप के जरिए स्कैन कर कपिलदेव नामक व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था. इस प्रकार उसने प्रश्नपत्र लीक करने की बात स्वीकार कर ली है.
कॉलेज की मान्यता साल 2018 में समाप्त
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शक्ति कुमार डेल्हा में किराये के मकान में चलने वाले रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज का प्रचार्य है. इस कॉलेज की मान्यता साल 2018 में समाप्त हो चुकी है. बावजूद यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर बनाया जा रहा है.
छापेमारी कर कई दस्तावेजों को बरामद
बीते 8 जून को बीपीएससी द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर इस कॉलेज में पड़ा था. एसआइटी की टीम ने जांच के दौरान इस कॉलेज में छापेमारी कर कई दस्तावेजों को बरामद किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की टीम गिरफ्तार शक्ति कुमार से पूछताछ में जुटी है. बता दें कि इस मामले में आर्थिक अपराध इलाई की टीम कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.