पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी में देवी स्थान मंदिर स्थित एक प्रिटिंग प्रेस में नकली स्टांप छांपने की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. दिल्ली पुलिस के अलावा इस छापेमारी अन्य अलग-अलग विभागों की टीम भी शामिल थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रिटिंग प्रेस से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बड़ी संख्या में नकली स्टांप बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई अन्य दस्तावेजों को भी पुलिस ने जब्त किया है. सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित भिखना पहाड़ी के ही रहने वाले हैं और वर्षों से नकली स्टांप छांपने का धंधा कर रहे थे. दरअसल दिल्ली पुलिस की एक टीम अन्य विभागों के कई अधिकारियों के साथ पीरबहोर थाना पहुंची थी. फिर लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से भिखना पहाड़ी स्थित प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की गयी.
सूत्र ने बताया कि दिल्ली में नकली स्टांप छांपने को लेकर चार दिन पहले एक बड़ी कार्रवाई हुई थी. दिल्ली में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद निशानदेही पर दिल्ली पुलिस पटना पहुंची. बिहार के अलग-अलग जिलों व अन्य राज्यों में भी दिल्ली पुलिस पहुंची.
सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम ने सादे लिबास में जब प्रेस में पहुंची और अंदर घुसी, तो देखा कि प्रेस में नॉर्मल प्रिटिंग काम हो रहा है. जब घेराबंदी कर छानबीन शुरू हुई, तो अंदर से नकली स्टांप छांपने वाला कलर और अन्य सामग्री देख पुलिस दंग रह गयी. सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक अन्य शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी.
Also Read: महंगाई की मार! टमाटर 100 के पास तो लहसुन पहुंचा 150 रुपये प्रति किलो पर, जीरा भी 100 रुपये तक हुआ महंगा
दरअसल दिल्ली पुलिस ने जब लोकेशन निकाला, तो उस जगह पर कई सारे प्रिटिंग प्रेस का लोकेशन आ रहा था. इसके कारण पुलिस को छापेमारी करने में थोड़ी परेशानी भी हुई. मालूम हो कि सब्जीबाग से लेकर शाहगंज तक प्रिटिंग प्रेस का कारोबार फैला है, जहां बड़े-बड़े प्रकाशन की किताबें छपती हैं. पूरे इलाके में किताब छापने से लेकर बुक बाइडिंग तक का काम चलता है. सूत्र ने बताया कि इससे पहले भी इलाके कई प्रिटिंग प्रेस में छापेमारी हो चुकी है, जिसमें नकली किताब छापने का कारोबार और बी ग्रेड की किताबें छापने का भी मामला सामने आया था. दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.