मोतिहारी के सदर अस्पताल लाये गये कैदी ने वार्ड में लगायी फांसी, हत्या के आरोप में बीते माह हुआ था गिरफ्तार

मृतक कैदी की पहचान गोपालगंज के कुचायकोट थाना के रामपुर गांव का निवासी एहसाल अली के रूप में की गयी है. एहसाल अली हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. एसएसपी श्रीराज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2023 3:47 PM

मोतिहारी. बिहार के पूर्व चंपारण जिले के सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में आत्महत्या कर ली. कैदी बुधवार से मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाजरत था. इस दौरान कैदी वार्ड में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक कैदी की पहचान गोपालगंज के कुचायकोट थाना के रामपुर गांव का निवासी एहसाल अली के रूप में की गयी है. एहसाल अली हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. एसएसपी श्रीराज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ग्रिल में गमछे के फंदे से झूलता हुआ मिला शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तबीयत खराब होने पर बुधवार को जेल प्रशासन ने कैदी एहसान अली को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. गुरुवार को कैदी वार्ड के बरामदे के ग्रिल में गमछे के फंदे से झूलता हुआ उसका शव बरामद हुआ है. कैदी वार्ड के गार्ड ने सदर अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ जेल प्रशासन को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद नगर थाने को घटना की जानकारी दी गयी. कैदी के आत्महत्या करने की सूचना पर एएसपी श्रीराज और एसडीएम को भी दी गयी. सदर डीएसपी श्रेष्ठ अनुपम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

सेंट्रल जेल से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था

इस बबत सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल कुमार दूबे ने बताया कि बुधवार की शाम में एहसान अली नामक कैदी को सेंट्रल जेल से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था. वो मानसिक रूप से परेशान था. सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के शौचालय के पास उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. टीम के पहुंचने और जांच करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version