बिहार के जेल में कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जहर खिलाकर मारने का लगाया आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल में पहुंचे मृतक कैदी के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया है. परिजनों ने जेल प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने कैदी हत्या की हत्या की है. उसे जहर खिलाकर मारा गया है.
दरभंगा. दरभंगा मंडल कारा में एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. हत्या के एक मामले में 2018 से जेल में बंद कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल में पहुंचे मृतक कैदी के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया है. परिजनों ने जेल प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने कैदी हत्या की हत्या की है. उसे जहर खिलाकर मारा गया है.
हत्या के आरोप में था कैद
दरभंगा जिले के तारालाही निवासी गरथू यादव के बेटे प्रभाष चंद्र यादव 2018 में जमीनी विवाद में प्रभाष चंद्र यादव ने औझौल गांव निवासी सुनील सिंह की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में पिछले पांच साल से प्रभाष दरभंगा मंडल कारा में बंद था. शनिवार की रात कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जेल प्रशासन छानबीन में जुटा
जेल में प्रभाष की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल के आपातकालीन विभाग पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन की मिली-भगत से प्रभाष को खाने में जहर दिया गया है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों के हंगामें को देखते हुए डीएमसीएच परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल जेल प्रशासन इस पूरे मामले की छानबीन में जुटा है. सबको पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.