11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट नौकरी करने वाले भी अब करवा सकेंगे डाक जीवन बीमा, छोटी बचत पर पर मिलेगा अधिक बोनस, जानें डिटेल्स

Postal Life Insurance Scheme: डाक अधिकारी के अनुसार डाक जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता होने के साथ-साथ बचत और निवेश का एक सुरक्षित माध्यम है. डाक जीवन बीमा देश की सबसे पुरानी बीमा योजना है.

ब्रजेश, भागलपुर: प्राइवेट नौकरी करने वाले भी अब डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे. उन्हें भी सरकारी कर्मचारी की तरह छोटी बचत पर अधिक बोनस मिल सकेगा. दरअसल, बचत की आदत विकसित करने को लेकर डाक निदेशालय ने नियमों में बदलाव किया है. पहले केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी ही इसके दायरे में आते थे. अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी शामिल कर लिया गया है.

डाक जीवन बीमा देश की सबसे पुरानी बीमा योजना

डाक अधिकारी के अनुसार डाक जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता होने के साथ-साथ बचत और निवेश का एक सुरक्षित माध्यम है. डाक जीवन बीमा देश की सबसे पुरानी बीमा योजना है. सबसे पुरानी और लोकप्रिय जीवन बीमा योजनाओं में पीएलआइ शामिल है. इसने अपने ग्राहक आधार का लगातार विस्तार किया है. इसलिए, निदेशालय स्तर पर नियमों में बदलाव भी किये गये हैं. इसके तहत प्राइवेट नौकरी वाले भी डाक जीवन बीमा ले सकेंगे.

इस तरह प्राइवेट कामगारों को योजना में किया गया शामिल

इस योजना के दायरे में स्नातक डिग्री व अन्य डिप्लोमाधारी प्राइवेट व्यक्तियों को शामिल किया गया है. प्राइवेट नौकरियों में लगे व्यक्ति डाक विभाग की इस बचत योजना में शामिल हो सकेंगे. डाक जीवन बीमा नियमावली में संशोधन किया गया है. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा राज्य व केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्था से स्नातक व डिप्लोमा धारकों को भी बीमा योजना में शामिल किया गया है. इस योजना में छोटी बचत पर अधिक बोनस मिलने की बात भी डाक अधिकारी ने बताया है.

इन डॉक्यूमेंट पर होगा प्राइवेट नौकरी वालों का डाक जीवन बीमा

जो स्नातक व डिप्लोमाधारी प्राइवेट व्यक्ति डाक जीवन बीमा करवाने के इच्छुक हैं, वह पेन कार्ड, स्वयं प्रमाणित फोटो, आधार कार्ड, एक खुद की फोटो, आय का प्रमाण पत्र आदि लेकर डाक विभाग में अपना बीमा करवा सकते हैं. उक्त डाक जीवन बीमा पर ऋण की सुविधा के साथ ही आयकर के तहत धारा 80 सी के अंतर्गत आयकर छूट भी देय है. इस योजना में बीमा योग्य आयु 19 से 55 वर्ष निर्धारित है.

20 हजार से 50 लाख रुपये तक का बीमा करवाने की मिलती सुविधा

डाक जीवन बीमा के तहत 20 हजार से 50 लाख रुपये तक का बीमा करवाने की सुविधा डाकघरों में उपलब्ध है. बोनस की दर आकर्षक होने के कारण यह योजना बेहद लोकप्रिय है. पॉलिसी पर बोनस की दर 52 रुपये प्रति हजार से लेकर 76 रुपये प्रति हजार के मध्य है.

डाक जीवन बीमा

1. सुरक्षा (आजीवन बीमा)

2. संतोष (स्थायी निधि जमा)

3. सुविधा

4. सुमंगल

5. युगल सुरक्षा

6. बच्चों की पॉलिसी

डाक जीवन बीमा की किस्त अब ऑनलाइन भी जमा होगी

अब डाक जीवन बीमा (पीएलआइ) की किश्त ऑनलाइन जमा होगी. ये किसी भी डाकघर से जमा करायी जा सकती है. यह सेवा डाकघरों में शुरू हो गयी है. सीपीसी (सेंट्रल प्रोसेस कोर) पीएलआइ ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया गया है. यह सुविधा शुरू होने से डाक जीवन बीमा से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा. ऑनलाइन सुविधा से उपभोक्ताओं को डाक जीवन बीमा संबधित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके अलावा पॉलिसीधारकों के लिए ई-पीएलआइ बांड की सुविधा भी प्रारंभ की गयी है. डाक अधिकारी के अनुसार प्रीमियम को आइपीपीबी मोबाइल ऐप से भी जमा किया जा सकता है.

पहले केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी ही डाक जीवन बीमा योजना के दायरे में आते थे. अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी शामिल कर लिया गया है. स्नातक डिग्री व अन्य डिप्लोमाधारी प्राइवेट नौकरी वाले भी अब डाक जीवन बीमा करा सकेंगे. डाक निदेशालय के नियम में बदलाव से यह मुमकिन हुआ है. बीमा का किश्त जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू हो गयी है- आरपी प्रसाद, डाक अधीक्षक, डाक विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें