टीवी पर 16 सितंबर से आएगी ‘वसुधा’, प्रिया ठाकुर और नौशीन अली सरदार की होगी दमदार वापसी

जी टीवी 16 सितंबर से अपना नया रोमांटिक ड्रामा शो ‘वसुधा’ शुरू करने जा रहा है, जिसमें हमें प्रेम कहानी और पारिवारिक ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलेगा. इसमें प्रिया ठाकुर, नौशीन अली सरदार, अभिषेक शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. शो का प्रसारण जी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे होगा. बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए अभिनेत्री प्रिया ठाकुर ने कहा, ‘वसुधा’ एक मासूम लड़की की कहानी है, जो अनुशासित और शहरी जीवन शैली से बहुत अनजान है. वह दुनिया को भोलेपन की नजर से देखती हैं. उसे यह लगता है हर कोई उसके जैसा है. वहीं धारावाहिक ‘कुसुम’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए प्रसिद्ध नौशीन इस शो में चंद्रिका सिंह चौहान की भूमिका निभाती नजर आयेंगी.

By Anand Shekhar | September 7, 2024 6:30 AM

मनीष कुमार, पटना/मुंबई

अरविंद बबल प्रोडक्शंस के निर्माण में बना नया धारावाहिक ‘वसुधा’ आगामी 16 सितंबर से जी टीवी (ZEE TV) पर शुरू होने जा रहा है. इस शो में अभिनेत्री नौशीन अली सरदार एक दबंग बॉस लेडी चंद्रिका सिंह चौहान के रोल में वापसी कर रही हैं, जबकि प्रिया ठाकुर एक मासूम व प्यारी वसुधा सोलंकी का किरदार निभा रही हैं. इस शो में प्रिया ठाकुर लीड रोल में नजर आयेंगी. ‘वसुधा’ एक मासूम, बेपरवाह लड़की है, जो शहरी जिंदगी की कठिनाइयों से अनजान है. एक विश्वास करने वाले दिल के साथ वो लोगों की अच्छाइयों में यकीन रखती है और इसी यकीन के साथ वसुधा चंद्रिका को प्रभावित करने की कोशिश करती है, जिससे वो अक्सर मुश्किल में पड़ जाती है.

वहीं नौशीन अली सरदार एक ऐसी महिला के रोल में नजर आयेंगी, जिनकी लोग बहुत इज्जत करते हैं और डरते भी हैं. अपने दम पर अपना वजूद बनाने वाली चंद्रिका अपने खुद के बनाये सख्त नियमों के साथ अपने बिजनेस का साम्राज्य चलाती हैं. बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए प्रिया ने कहा, ‘मेरे डेब्यू के लिए इससे बेहतर मंच और कोई नहीं हो सकता. ‘वसुधा’ की यात्रा में उसके जीवन में आने वाली जटिलताओं को चित्रित किया गया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमपर अपना प्यार जरूर बरसायेंगे. इस शो में अभिषेक शर्मा, देवांश सिंह चौहान के रूप में नजर आयेंगे. इस शो का प्रसारण जी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे होगा.

प्रभात खबर से बातचीत करते हुए अभिनेत्री नौशीन अली सरदार ने कहा, मैं आगामी शो ‘वसुधा’ को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. प्रभात खबर के साथ उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की. नौशीन ने कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे जटिल भूमिकाओं में से एक है. ऐसी खास व महत्वपूर्ण भूमिका के साथ वापसी करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इस शो में ‘चंद्रिका’ एक सशक्त महिला हैं, जो अनुशासन और ईमानदारी के सख्त नियमों का पालन करती हैं. इस शो की कहानी काफी दिलचस्प है. उन्होंने कहा, हमने हाल ही में उदयपुर में एक आउटडोर शेड्यूल पूरा किया है और जल्द ही अब मुंबई में शूटिंग शुरू करने वाली हूं. आपके माध्यम से मैं दर्शकों को कहना चाहती हूं कि वे इस शो को भरपूर प्यार दें, जिस तरह मेरे अन्य भूमिकाओं को सराहा है. मैं इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. 

अभिनेता अभिषेक शर्मा ने कहा, इस शो में मैं देवांश सिंह चौहान की भूमिका में हूं, जो चौहान परिवार का एक आदर्श बेटा है. उसमें अपने मां-बाप की कुछ सबसे अच्छी खूबियां हैं. अपने पिता की नेकदिली और अपनी मां का अनुशासन. वो अपनी मां की बहुत इज्जत करता है और मानता है कि लोगों को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए. ‘वसुधा’  की कहानी बताती है कि दो औरतें, जो आग और पानी की मालूम होती हैं, और जिनमें कुछ भी एक जैसा नहीं है, किस तरह एक साथ आती है और बड़े हैरान कर देने वाले तरीकों से एक दूसरे की जिंदगी पर असर डालती हैं.

इसे भी पढ़ें: Anupama Twist: ये शख्स नहीं चाहता है अनुज-अनुपमा करें शादी, कपल साथ बिताएंगे क्वॉलिटी टाइम

प्रोड्यूसर अरविंद बब्बल ने प्रभात खबर को बताया कि, जी टीवी पर क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी और मिठाई जैसी दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने के बाद हम नये शो ‘वसुधा’ लेकर आये हैं. उन्होंने बताया कि यह शो दो ऐसी औरतों की रोमांचक कहानी है, जिनकी दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग है और किस तरह वो एक दूसरे की जिंदगियां प्रभावित करती हैं. हमने बेहद टैलेंटेड कास्ट और क्रू को शामिल किया है, जो उनकी संस्कृतियों को बड़ी बारीकी से दिखायेंगे. हमने हाल ही में उदयपुर में एक लंबा आउटडोर शूट पूरा किया है. हमें उम्मीद है कि दर्शक ‘वसुधा’ के सफर से जुड़ेंगे और उसे प्यार से अपनायेंगे.

इस वीडियो को भी देखें: कुश्ती के अखाड़े से राजनीति में पहुंची विनेश फोगाट

Next Article

Exit mobile version