तेजस्वी यादव और मीसा भारती के समर्थन में आयी प्रियंका गांधी, कहा- विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा
दिल्ली में जमीन के बदले नौकरी (Land For Job) मामले में तेजस्वी यादव से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) मुख्यालय में और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय में करीब सात घंटों की पूछताछ की गयी. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है
दिल्ली में जमीन के बदले नौकरी (Land For Job) मामले में तेजस्वी यादव से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) मुख्यालय में और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय में करीब सात घंटों की पूछताछ की गयी. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसियों का द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी देश के विपक्ष को खत्म करना चाहती है. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के लेकर भी प्रियंका केंद्र सरकार पर सीधा हमला कर रही थी.
भाजपा इस देश से विपक्ष और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है। इसलिए लगातार विपक्ष के लोगों की आवाज पर हमला कर रही है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी और मीसा भारती जी को एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
लोकतंत्र पर हो रहे हमले के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 25, 2023
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- किया जा रहा प्रताड़ित
तेजस्वी यादव और मीसा भारती से पूछताछ को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा इस देश से विपक्ष और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. इसलिए लगातार विपक्ष के लोगों की आवाज पर हमला कर रही है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी और मीसा भारती जी को एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र पर हो रहे हमले के खिलाफ हम सब एकजुट हैं. इसके साथ ही, प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर भी भाजपा पर सीधा हमला किया. उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा पूछे गए सवालों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा इस सवाल से बचना चाहती है. पूरी संसद म्यूट कर दी. प्रधानमंत्री जी खुद म्यूट हो गए. अब राहुल जी पर हर तरह के हमले कर रहे हैं. लेकिन, गौतम अडानी की शेल कंपनियों में किसका पैसा लगा है, उसकी जांच क्यों नहीं हो रही, इसका जवाब नहीं दे रहे.
विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में लगायी है गुहार
राजद समेत 13 पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी है कि वो जांच एजेंसियों को गिरफ्तारी, पूछताछ और जमानत के मामले में दिशा निर्देश दे. सुप्रीम कोर्ट याचिका को स्वीकार करते हुए मामले में सुनवाई को तैयार हो गयी है.