RRB-NTPC कैंडिडेट्स से मिली प्रियंका, बोलीं हमारी सरकार आयी तो 6 महीने में अपॉइंटमेंट नहीं तो नपेंगे अफसर

RRB- NTPC कैंडिडेट्स से प्रियंका गांधी मिली और उन्हें कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एग्जाम का टाइम-टेबल बनाएगी इसके साथ ही 6 महीने में अपॉइंटमेंट नहीं होने पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 6:52 PM

पटना. RRB- NTPC का रिजल्ट आने के बाद छात्रों का बिहार से लेकर यूपी तक आक्रोश भड़का. आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनों में जमकर तोड़फोड़ किया और उसमें आग लगा दिया. इसको लेकर एक दिन के लिए बिहार बंद किया गया. छात्रों के इस बंद को राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन भी दिया था. इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर निरंतर छात्रों के साथ खड़ी दिखी. यही कारण है कि आक्रोशित छात्रों ने अपनी फरियाद लेकर प्रियंका गांधी के पास पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत भी कराया. छात्रों ने प्रियंका गांधी को बताया कि हम लोग तीन साल से अपने घर से बाहर रहकर तैयारी कर रहे हैं.

छात्रों ने प्रियंका गांधी को बताया कि रेलवे 2019 में एक लाख 30 हजार भर्ती के सपने दिखाया था. इसके बाद डेढ़-दो साल तक कुछ नहीं हुआ, जबकि छह माह में सब होना था. एक साल बाद एनटीपीसी की परीक्षा हुई. ग्रुप-D की परीक्षा भी नहीं हुई. 20 गुणा अभ्यर्थी को पास करना था, लेकिन 20 गुणा नंबर दिखा दिए. जिससे चार लाख युवा पीछे हो गए. इसका हम लोगों ने जब विरोध किया तो हमारी पिटाई की गई और हमारे साथी के खिलाफ एफआईआर किए गए.

अहंकारी हो गयी है सरकार …

प्रियंका गांधी ने मिलने आए छात्रों से कहा कि सरकार, मंत्री, प्रधानमंत्री बात करने को राजी नहीं हैं. जब हर बार आवाज उठाने पर पीटा जा रहा, प्रताड़ित किया जा रहा, जो शिक्षक समर्थन करेगा उनको धमकाया जा रहा है. छात्र अपनी आवाज नहीं उठा सके इसको ध्यान में रखते हुए अब छात्र संघ का चुनाव भी खत्म कर दिया गया है. लोकतंत्र में तो यह होना ही नहीं चाहिए. इतना अहंकार हो गया सरकार का कि समझ में नहीं आ रहा. प्रियंका ने कहा कि ये आपको रोजगार देकर एहसान नहीं कर रहे हैं. यह आपका हक है. 12 लाख पद अगर रिक्त पड़े हुए हैं तो युवाओं का हक है रोजगार लेने का. लेकिन यह सिस्टम बन गया है कि जब आप हक मांग रहे हैं तो पीटा जा रहा. ये क्या सिस्टम है कि किस तरह से एग्जाम हो रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आयेगी तो ऐसी समस्या नहीं होगी. हमने इसको लेकर एक विधान बनाया है. इसमें हमने प्रपोजल किया है कि एक टाइम टेबल होना चाहिए. इस टाइम टेबल में एग्जाम और रिजल्ट का डेट होना चाहिए. क्योंकि कई बार रिजल्ट दो साल बाद आ रहे हैं, पता नहीं किसने चेक किए इतने दिनों बाद… हमारी सरकार आएगी तो एक टाइम टेबल बनाएंगे. हर अलग परीक्षा के लिए रिजल्ट और नियुक्ति छह महीने के अंदर होगा. इस टाइम टेबल का उल्लंघन हुआ तो इसके लिए कानून लाएंगे कि जो अधिकारी जिम्मेवार होंगे, कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version