पटना. कबड्डी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 सीजन 9 का शुरुआत हो चुका है. 7 अक्टूबर को पहला मैच खेला गया. देश के कई राज्यों के टीम ने इसमें भाग लिया है. बिहार ने भी इस लीग में हिस्सा लिया है. ‘पटना पाइरेट्स’ ( Patna Pirates ) को पूरा बिहार सपोर्ट करता है. लेकिन इस बार लगातार दो मैचों में ‘पटना पाइरेट्स’ को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं , ‘पटना पाइरेट्स’ अब 15 अक्टूबर को ‘बंगाल वारियर्स’ से दो- दो हाथ करने को तैयार है.
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 सीजन 9 की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो चुका है.’पटना पाइरेट्स’ दो मैच खेल भी चुका है. लेकिन दोनों मैच में ‘पटना पाइरेट्स’ को हार का मुंह देखना पड़ा है. 9 अक्टूबर को ‘पटना पाइरेट्स’ का पहला मैच पिंक पैंथर के साथ था. इस मैच में 35-30 स्कोर से ‘पटना पाइरेट्स’ को हार मिली थी. फिर 11 अक्टूबर को ‘तेलुगु टाइटंस’ के साथ मैच में ‘पटना पाइरेट्स’ को 21- 30 के स्कोर से हार मिली थी. अब 15 अक्टूबर को ‘बंगाल वारियर्स’ से दो- दो हाथ करने को तैयार है. इस मैच को लेकर पाइरेट्स के प्रेमियों को बहुत उम्मीद है.
मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.
बता दें कि प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 सीजन 9 ( Pro Kabbadi League 2022 ) के सभी मैच बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेला जाएगा. 7 अक्टूबर से इस लीग का आगाज हो चुका है. अभी तक मैच श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु (Kantirav Stadium Bangaluru) में खेला गया है. इस लीग में 12 टीमें भाग ली है. ये लीग तीन महीनें तक चलने वाला है. 17 दिसम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा.