बिहार: बिजली बिल की परेशानी होगी दूर, स्मार्ट मीटर को मोबाइल से कर सकेंगे कनेक्ट, आपको मिलेगा ये लाभ

बिहार के लोगों को उनके घर में प्रतिघंटे कितनी बिजली खपत हो रही है, इसकी जानकारी अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को स्मार्ट मीटर से कनेक्ट कर मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 12:48 PM

बिहार के लोगों को उनके घर में प्रतिघंटे कितनी बिजली खपत हो रही है, इसकी जानकारी अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को स्मार्ट मीटर से कनेक्ट कर मिल सकती है. उपभोक्ता प्रतिदिन बैलेंस कटने के बाद सबसे पहले एप में अपना बैलेंस चेक करते हैं, लेकिन अपडेट नहीं होने के कारण वह परेशान हो जाते हैं कि आखिर कितना पैसा कटा. इसके अलावा प्रतिदिन पैसा कितना कटा, यह भी पता नहीं चलता है. लेकिन सुगम एप डाउनलोड कर इन सारी समस्याओं का निदान पा सकते हैं.

कैसे इस सेवा का लेंगे लाभ

पहले सुगम एप को खोले, इसके बाद नीचे की ओर साइड में ‘मोर’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. सामने आये विकल्प में ‘माइ कनेक्शन’ पर क्लिक करें. इसके बाद बाएं साइड में बैलेंस और दाएं साइड में एस्टीमेट डेट के ऊपर गोले आकार में दो ऐरो दिखता है, उस पर क्लिक कर मोबाइल को मीटर के पास ले जाएं. इसके बाद मोबाइल पर ‘लोकेशन ऑन’ और ‘ब्लूटूथ ऑन’ करने का ऑप्शन आता है, उसे ओके कर दें. इसके बाद आपको बहुत सही जानकारी यही से मिलनी शुरू हो जायेगी. इसे एक्टिवेशन करने बाद वर्तमान बैलेंस की जानकारी मिलेगी. जब भी आप मीटर के ब्लूटूड की रेंज में होंगे, इसी तरह आप पूरी जानकारी देख सकते हैं.

Also Read: बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
एप पर मिलेगी पूरी जानकारी

इसमें जहां एमाउंट लिखा (बैलेंस दिख रहा होता है) है, उस पर क्लिक करने पर लास्ट रिचार्ज का समय और राशि अंकित होती है. उस समय पर मीटर पर कितना किलोवाट का लोड चल रहा है, ‘स्टीमेट कॉस्ट’ प्रति घंटा कितने का आ रहा है, वह भी दिखेगा. इसके साथ ही आपके घर में 230 या 240 वोल्ट कितने वोल्टेज की सप्लाई हो रही है, इसकी जानकारी भी उपलब्ध है. वोल्टेज सप्लाई पर क्लिक करने पर ‘इनफॉरमेशन’ पर क्लिक करें. वर्तमान में जो टैरिफ रेट प्रति यूनिट लिया जा रहा है, वह दिखता है. इसके साथ ही अब तक जो मीटर का रिचार्ज किये उसका कुल राशि भी दिखती है. इतना ही ऊपर में ‘हिस्ट्री’ में क्लिक करने पर अब तक कितने बार आपका मीटर रिचार्ज किस दिन कितने बजे हुआ इसकी डिटेल जानकारी दिखती है.

सुगम स्मार्ट मीटर एप कैसे करें एक्टिवेट

प्रीपेड मीटर के लिए सुगम स्मार्ट मीटर एप बनाया गया है. इसे गुगल प्ले स्टोर में जाकर अपलोड करें. इसके बाद उसमें उपभोक्ता संख्या डालें. जिनके नाम से कनेक्शन है, उनका मोबाइल नंबर डालें और उस पर आने वाले ओटीपी से एप एक्टिवेट हो जायेगा. उदाहरण के तौर पर कनेक्शन घर के अभिभाव के नाम पर है, तो घर के दूसरे सदस्य भी इस एप को अपने मोबाइल में चालू कर सकते हैं. लेकिन, उन्हें पहले एक्टिवेट करना होगा, जिसमें कनेक्शन में दर्ज मोबाइल नंबर के ओटीपी से यह एक्टिवेट होगा. इसके बाद इसके बिलिंग, खपत आदि ऑप्शन में जाकर डिटेल देख सकते हैं. इस एप से गेस्ट रिचार्ज के माध्यम से आप खुद या दूसरे के मीटर को भी रिचार्ज कहीं से कर सकते हैं.

मीटर के पास जा करें एक्टिवेट: कार्यपालक अभियंता

बिजली कंपनी के शहरी डिविजन के कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि इस एप को एक्टिवेट करने के बाद अपने मीटर के पास ले जाकर ब्लूटूथ से एक्टिवेट कर लें. इसके बाद घर में सप्लाई हो रहे वोल्टेज, प्रति घंटे बिजली खपत रुपये में पता चलेगा. इस सेवा के लिए बस मीटर के ब्लूटूथ रेंज में जाकर ‘मोर’ के ऑप्शन में जाकर ‘माइ कनेक्शन’ पर जाना है.

Next Article

Exit mobile version