पटना में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए लगभग 108 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके लिए फतुहा अंचल के जैतिया गांव में अधिग्रहण होना है. लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण पर लगभग 168 करोड़ खर्च होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2023 3:52 AM
an image

पटना जिले के फतुहा अंचल के जैतिया गांव में मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जमीन अधिग्रहण के लिए अधियाचना मांगी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से उद्योग विभाग को अधियाचना भेजी गयी है. विभाग से अधियाचना प्राप्त होने के बाद जमीन अधिग्रहण को लेकर आगे काम शुरू होगा. इसके तहत सबसे पहले जमीन को लेकर उसका प्रकाशन होगा.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण से पटना में रोजगार के अवसर बढ़ने व कनेक्टिविटी का विस्तार होने की संभावना है. साथ ही एक बड़ा बाजार विकसित होगा. इसका लाभ बिहार के लोगों को मिलेगा. लॉजिस्टिक पार्क से होने वाले फायदे से संबंधित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना की ओर से सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट दी गयी है.

लॉजिस्टिक पार्क के लिए 108 एकड़ जमीन की जरूरत

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए लगभग 108 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके लिए फतुहा अंचल के जैतिया गांव में अधिग्रहण होना है. लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण पर लगभग 168 करोड़ खर्च होने की संभावना है. सूत्र ने बताया कि जमीन अधिग्रहण में होनेवाले खर्च का 50 प्रतिशत नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड अपने संसाधन से करेगा.

Also Read: पटना से 20 नए रूटों पर जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, पीपीपी मोड पर चलेंगी बसें

अलग-अलग सेक्टर में काफी फायदे होंगे

लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड व रेल विकास निगम लिमिटेड एक साथ मिल कर करेगी. जैतिया मौजा का कनेक्शन आमस-दरभंगा फोर लेन के अलावा पटना-डोभी से है. इसके अलावा नेऊरा-दनियावां रेल लाइन से भी संपर्कता बढ़ेगी.आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पार्क के निर्माण से अलग-अलग सेक्टर में काफी फायदे होंगे.

Exit mobile version