बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान नाथनगर कैंपस के हैंड ओवर की प्रक्रिया अटकी, जानें क्या है वजह

वस्त्र संस्थान नाथनगर परिसर में बने टेस्टिंग लैब एवं कैड भवन में शुरू करने की योजना है. लेकिन विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग व उद्योग विभाग के बीच परिसर के हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 6:33 AM

भागलपुर: बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान नाथनगर का नाम बदलकर अब राजकीय पॉलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) कर दिया गया है. वहीं चार कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले सत्र में संस्थान में 63 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है. फिलहाल राजकीय पॉलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) संस्थान का संचालन राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी परिसर में हो रहा है.

नव नामांकित 63 छात्रों की कक्षाएं शुरू

नव नामांकित 63 छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं. इन छात्रों की कक्षाएं बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान नाथनगर परिसर में बने टेस्टिंग लैब एवं कैड भवन में शुरू करने की योजना है. लेकिन विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग व उद्योग विभाग के बीच परिसर के हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इस कारण राजकीय पॉलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) संस्थान को अबतक नाथनगर में शिफ्ट किया गया है.

राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी के प्राचार्य बोले

मामले पर राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि पहले उद्योग विभाग की ओर से बिहार वस्त्र एवं रेशम संस्थान नाथनगर का संचालन किया जा रहा था. लेकिन नाम बदलने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) संस्थान का संचालन विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग करेगी.

प्राचार्य ने बताया कि अबतक विभागीय कार्रवाई को लेकर एक भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि नाथनगर परिसर में फिलहाल दो कर्मचारी तैनात हैं. विभाग की ओर से कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर यहां भेजने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक लिए शिक्षकों की बहाली चल रही है.

Next Article

Exit mobile version