22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया हुई शुरू, सॉफ्टवेयर के जरिये हो रहे स्कूलों में टैग

वैसे शिक्षक जिनका प्रशिक्षण पूरा नहीं हुआ वे निर्धारित केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और जिनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है वे छह से 18 नवंबर तक बीआरसीसी में आरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्कूलों में पदस्थापित होने की सूचना उनको समय रहते दे दी जायेगी.

पटना. बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों को पटना जिले में स्कूलों से टैग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले में नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. पटना जिले में कुल 4822 शिक्षक नियुक्त किये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों से टैग किया जायेगा. इसके बाद शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा. स्कूलों में पदस्थापित होने की सूचना उनको समय रहते दे दी जायेगी. वहीं वैसे शिक्षक जिनका प्रशिक्षण पूरा नहीं हुआ वे निर्धारित केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और जिनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है वे छह से 18 नवंबर तक बीआरसीसी में आरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सॉफ्टवेयर के जरिये हो रहा स्कूलों का आवंटन

जानकारी के अनुसार नव नियुक्त सभी विद्यालय अध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में टैग या औपबंधिक पदस्थापना की जा रही है. यह सारी पदस्थापनाएं तैयार किये गये सॉफ्टवेयर के जरिये की जा रही हैं. यह वही सॉफ्टवेयर होगा, जिसके जरिये शिक्षकों को अंतिम रूप से स्कूल आवंटित किये जायेंगे. दरअसल इन सभी नव शिक्षकों और स्कूलों से जुड़े आंकड़े सॉफ्टवेयर में अपलोड किये जा चुके हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संभावना यह भी बतायी जा रही है कि आवासीय प्रशिक्षण के बाद संबंधित नव शिक्षकों को उन्हीं ग्रामीण स्कूलों में अंतिम रूप से पदस्थापित किया जा सकता है.हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. कुल मिला कर छह से दस नवंबर के बीच सभी नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण स्कूलों में टैग या उन्हें औपबंधिक रूप में स्कूलों में नियुक्त कर दिया जायेगा.

Also Read: दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने कहा थैंक्यू बिहार, ज्ञान की भूमि पर शिक्षक बनने को बताया अपना सौभाग्य

आवश्यक होने पर हो सकता है अंतरजिला स्थानांतरण

इधर शिक्षा विभाग ने नव नियुक्त अध्यापकों को साफ कर दिया है कि शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के बाद अथवा परिवीक्षा अवधि समाप्ति या सेवा संपुष्टि के बाद कार्य हित में आपको कभी भी स्थानांतरित किया जा सकता है. विद्यालय या किसी अन्य जिले के विद्यालय में भी पदस्थ किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने यह सारी शर्तें नव नियुक्ति शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र में दर्ज करा दी हैं. नियुक्ति पत्र के साथ ही जारी दिशा निर्देशों में विभाग ने नये शिक्षकों को बता दिया है कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली के तहत उन्हें जरूरत पड़ने पर किसी भी जिले के विद्यालय में भेजा जा सकता है. औपबंधिक नियुक्ति पत्र में इसके अलावा कई अहम शर्तें का उल्लेख कर दिया गया है.

नियोजित शिक्षक पुराने विद्यालय में अध्यापन का कार्य करेंगे

वैसे नियोजित शिक्षक विद्यालय अध्यापक के लिए चयनित हुए हैं वे छह से 11 नवंबर तक अपने पुराने विद्यालय में अध्यापन कार्य करेंगे. स्कूलों में दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी के बाद नियोजित शिक्षक की 13, 14, 16 एवं 17 नवंबर को बीआरसी में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लेंगे. ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद इन शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापित किये जाने की सूचना दे दी जायेगी.

ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शिक्षकों को मिलेगी यह जानकारी

पाठ योजना, वर्ग संचालन, विभागीय कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, छात्रवृत्ति योजना, बीआरपी द्वारा बीइपी की गतिविधियां एवं लेखा संधारण की जानकारी, प्रखंड कार्यक्रमों की जानकारी, राजस्व से जुड़े मामले, एसडीएम योजना, निर्माण व जीर्णोद्धार, मनरेगा की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें