21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू

पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के लिये 31 पदों पर भरा जायेगा फॉर्म

पटना: BPSC न्यायिक सेवा पंजीकरण 2020 के लिये आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31 वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2020 से पहले bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से 221 रिक्तियां भरी जाएंगी. वही पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के खाली पड़े 31 पदों के लिये आवेदन भरा जायेगा, इसके लिये ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार सहायक अभियंता के लिये बिहार लोक सेवा आयोग पटना के वेबसाइट WWW.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 06 पद महिलाओं के लिये आरक्षित है. रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 से 25 मार्च तक है.

वही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल तक है. आवेदन करने के बाद आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट और निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक भेजना होगा. BPSC न्यायिक सेवा पंजीकरण 2020 के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा के लिए उम्मीदवार सफलतापूर्वक पंजीकृत होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक अगले दिन सुबह 11 बजे सक्रिय हो जाएगा. पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है, इससे पहले 9 मार्च को, BPSC ने 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से कानून की डिग्री है वे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा, इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा में दो खंड शामिल होंगे, जिनमें सामान्य अध्ययन और कानून के पेपर क्रमशः 100 और 150 अंक होंगे. मुख्य परीक्षा में चार अनिवार्य पेपर और तीन वैकल्पिक पेपर शामिल होंगे. चार अनिवार्य प्रश्नपत्रों में सामान्य ज्ञान शामिल है, जिसमें करंट अफेयर, प्रारंभिक सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, साक्ष्य के कानून और कुल 600 अंक ले जाने की प्रक्रिया शामिल है. पांच वैकल्पिक पेपर होंगे, जिसमें से उम्मीदवारों को तीन को चुनना होगा. प्रत्येक पेपर में 150 अंक होंगे. प्रत्येक पेपर का सिलेबस BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान किया जाता है.

सहायक अभियंता के लिये चयन प्रक्रिया

पथ निर्माण विभाग में 31 पदों पर सहायक अभियंता के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसके लिये उम्मीदवारों के चयन के लिये लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छह पेपर की लिखित परीक्षा होगी, जिनमें चार पेपर अनिवार्य और दो पेपर ऐच्छिक होंगे. प्रथम चार पेपर सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन और सामान्य अभियंत्रण विज्ञान वस्तुनिष्ठ होंगे. दो ऐच्छिक पत्र वस्तुनिष्ठ रूप में होंगे. सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिन्दी के पत्र मात्र क्वालीफाई करना होगा. दोनों पेपर में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त होने पर ही अन्य पेपर का मूल्यांकन किया जायेगा. सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, सामान्य अभियंत्रण विज्ञान का पेपर 100 अंक का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें