26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 11 विषयों के चयनित प्राध्यापकों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र, आयोग ने सरकार को सौंपी सूची

जल्द ही इन चयनितों को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा. अब तक सभी विभागों के लिए चयन के बाद ही नियुक्ति पत्र मिल पा रहा था. यह नयी प्रक्रिया अपनायी गयी है.

राजदेव पांडेय, पटना. बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग ने शिक्षा विभाग को 11 विषयों में चयनित सहायक प्राध्यापकों की सूची शिक्षा विभाग को सौंप दी है. आयोग ने इनकी रिक्तियों की सिफारिश की है. प्रत्येक विषय में शिक्षकों की अनुशंसा विश्वविद्यालय वार भेजी गयी है. जल्द ही इन चयनितों को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा. अब तक सभी विभागों के लिए चयन के बाद ही नियुक्ति पत्र मिल पा रहा था. यह नयी प्रक्रिया अपनायी गयी है.

विवि सेवा आयोग ने की सिफारिश

जानकारी के मुताबिक अंगिका के तीन सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की अनुशंसा तिलका मांझी विश्वविद्यालय के लिए की गयी है. पुराण विषय में चयनित दो अभ्यर्थियों की अनुशंसा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, भोजपुरी के लिए एक सहायक प्राध्यापक पद पर अनुशंसा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए की गयी है. रसियन भाषा में तीन का चयन बीआर आंबेडकर बिहार विवि के लिए,अरबी के लिए एक सहायक प्राध्यापक की अनुशंसा प्रस्ताव पटना विश्वविद्यालय के लिए की गयी है.

कामेश्वर प्रसाद सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में कर्मकांड विषय में तीन, वीकेएसयू के लिए पांच पदों पर और एक पद पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए प्राकृत भाषा में कुल छह चयनित अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. धर्मशास्त्र के लिए सात चयनित अभ्यर्थियों की अनुशंसा कामेश्वर प्रसाद सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के लिए ,सांख्यिकी में 14 पदों की अनुशंसा की गयी है.

यह नियुक्तियां तिलका मांझी और पटना विश्वविद्यालय के लिए हैं. गांधी विचार विषय के लिए दो सहायक प्राध्यापकों का चयन तिलका मांझी विश्वविद्यालय और जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के लिए दो पद मौलाना महजरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के लिए अनुशंसा की गयी है.

मेधा सूची प्रकाशित

पटना. छठे चरण के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए अंतिम मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन गुरुवार को किया गया. हालांकि, कई जिलों में यह कवायद अभी जारी थी. 32 हजार से अधिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के चयन के लिए काउंसेलिंग 8 फरवरी से शुरू होगी. यह काउंसेलिंग 11 फरवरी तक चलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel