पर्यटन मंत्री का वादा, नये साल में लोगों के लिए खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
पर्यटन मंत्री जिवेश कुमार ने विभागीय समीक्षा की और अधिकारियों से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बंद होने का कारण जाना. साथ ही रेस्टोरेंट को जल्द खोलने की दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया.
पटना . गंगा की लहरों के बीच नये साल में लोग एक बार फिर से महात्मा गांधी घाट पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पार्टी कर सकते हैं.
पर्यटन मंत्री जिवेश कुमार ने विभागीय समीक्षा की और अधिकारियों से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बंद होने का कारण जाना. साथ ही रेस्टोरेंट को जल्द खोलने की दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया.
कहा इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में दें कि इसे शुरू करने में क्या परेशानी है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को लेकर टेंडर प्रक्रिया पहले भी हुई है. लेकिन विभागीय स्तर पर कोई पहल नहीं हुई.
इस कारण इसका परिचालन कभी ठीक से नहीं हो सका. सरकार गठन के बाद हुई बैठक में इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि इसे नियमित चलाने के लिए निजी एजेंसी का भी चयन किया जा सकता है.
तकनीकी खराबी से बंद पड़ा है
अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण यह महात्मा गांधी घाट पर बंद पड़ा है. इसको शुरू करने के लिए पहले भी दो एजेंसियों से बात हुई, रेट भी फाइनल हुआ. लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया और रेस्टोरेंट अभी तक बंद है.
Posted by Ashish Jha