औरंगाबाद में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों का नुकसान, घर के साथ-साथ फसल भी जलकर खाक
औरंगाबाद में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण कई घर, मवेशी, फसल यहां तक कि घर में रखे अनाज भी आग की भेंट चढ़ गए. लोगों के घर के साथ-साथ बर्तन, कपड़ा और दैनिक इस्तेमाल की सभी वस्तुएं भी आग में जल के राख हो गईं हैं.
बिहार: औरंगाबाद में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण कई घर, मवेशी, फसल यहां तक कि घर में रखे अनाज भी आग की भेंट चढ़ गए. लोगों के घर के साथ-साथ बर्तन, कपड़ा और दैनिक इस्तेमाल की सभी वस्तुएं भी आग में जल के राख हो गईं हैं. जिले के गोह थाना क्षेत्र के पहरपुरा गांव में बुधवार की दोपहर रामचंद्र यादव के फूंस के दलान में आग लग गयी. इसकी लपटें बगल की दो कुटी एवं एक गेहूं के भूसे के गांज में समा गयी. तो वहीं, बुधवार को गोह थाना क्षेत्र के भौठाही गांव में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल के स्वाहा हो गई. देखते-देखते चना, गेहूँ, चावल, कपड़े जल गये. दो गाय की भी मौत हो गयी. अरवल व औरंगाबाद जिले के सीमा पर बसे गांव धराना में बुधवार की दोपहर आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
पहरपुरा गांव में लगभग तीन बीघे में लगा गेहूं व सरसों का ढाई सौ बोझा जल कर राख हो गया
गोह थाना क्षेत्र के पहरपुरा गांव में बुधवार की दोपहर रामचंद्र यादव के फूंस के दलान में आग लग गयी. इसकी लपटें बगल की दो कुटी एवं एक गेहूं के भूसे के गांज में समा गयी. आग की चिंगारी बगल के रामध्यान यादव के घर पहुंच गयी, जिससे उनके घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित कई समान जल कर राख हो गया. इतना ही नहीं आग की चिंगारी उक्त गांव निवासी श्रीभगवान व सत्येंद्र यादव के खलिहान तक पहुंच गया, जिसमें दोनों किसानों के लगभग तीन बीघे में लगा गेहूं व सरसों का ढाई सौ बोझा जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
Also Read: बिहार में ऑनर किलिंग: मां-बाप ने मिलकर की बेटी की हत्या, शव को नदी में फेंका, मां गिरफ्तार, पिता फरार
भौठाही गांव में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, दो गाय मरी
बुधवार को गोह थाना क्षेत्र के भौठाही गांव में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित नंदलाल यादव ने बताया कि खाना खाकर परिवार के लोग घर में ही सोए हुए थे. अचानक घर में आग लग गयी. देखते-देखते चना, गेंहू, चावल, कपड़े जल गये. दो गाय की भी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गोह विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने दमकल विभाग को जानकारी दी. दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
धराना में आग लगने से तीन घर जले, तीन बाइक भी जलीं
अरवल व औरंगाबाद जिले के सीमा पर बसे गांव धराना में बुधवार की दोपहर आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना पर पहुंचे बसपा अरवल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन, आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच अफरा तफरी मच गयी. मनोज सिंह यादव ने बताया कि आग सबसे पहले बबन चौधरी के मकान में लगी जो देखते ही देखते सत्येंद्र चौधरी और कजुलेंद्र चौधरी के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान तीन बाइकों के साथ तीन पशु व तीनों के घर में रखें अनाज, कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गये. हालांकि, दमकल की मदद से अन्य घरों को बचा लिया गया है.