मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, चलती कार से शव फेंक फरार हुए अपराधी
बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को सरेराह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में उस वक्त लोगों के बीच दहशत फैल गयी जब एक चलती गाड़ी से एक व्यक्ति के शव को फोरलेन के किनारे फेंका गया.
मुजफ्फरपुर. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को सरेराह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में उस वक्त लोगों के बीच दहशत फैल गयी जब एक चलती गाड़ी से एक व्यक्ति के शव को फोरलेन के किनारे फेंका गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के बाद शख्स की पहचान प्रॉपर्टी डीलर सतीश कुमार के रूप में हुई है. सतीश बुधवार से ही लापता थे. उनका फोन बंद आ रहा था.
डुमरी मादापुर के फोरलेन के किनारे शव को फेंका गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 38 वर्षीय सतीश कुमार प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री का काम करता था. उसका सदर थाना स्थित भगवानपुर के पास एक कार्यालय है. सतीश मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी छह के पास का रहने वाला है. सदर थाना क्षेत्र के डुमरी मादापुर के फोरलेन के किनारे शव को फेंका गया है. पुलिस अब तक हत्या की वजह पता नहीं कर सकी है. फोरलेन पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही और जिस गाड़ी से शव फेंका गया था उसे पहचाना जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लग्जरी कार आयी थी. उसमें से शव को नीचे फेंक दिया गया. फिर, तेजी से गाड़ी चली गयी.
किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
सतीश के बहनोई अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सतीश भगवानपुर स्थित अपने कार्यालय गया था जिसके बाद शाम सात बजे से उसका फोन नहीं लग रहा था. गुरुवार की सुबह ही उसकी हत्या की जानकारी मिली है. सतीश की छाती में बने निशान से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उसे दो गोली मारी गयी है. उन्होंने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसके दो बच्चे हैं. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीने में एक गोली लगने का निशान हैं. मौके से एक हेलमेट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
बीएमपी 6 के पास मेन रोड जाम कर दिया
हत्या के विरोध में लोगों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी 6 के पास मेन रोड जाम कर दिया. इस दौरान अक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया. करीब पांच बजे के आसपास जाम को हटा लिया गया. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर से लंबी कतारें लग गई. जाम में फंसे लोगों ने मामले की जानकारी मिठनपुरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने अक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. साढ़े 4 बजे तक लोगों ने सड़क जाम लगाये रखा.