आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से मिली शराब की बोतलें

Bihar Crime News: आरा में बुधवार की रात बर्थडे पार्टी में शामिल हुए प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल पर शराब की बोतलें मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 10:07 AM

बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थिति शिवपुर मोहल्ले में बुधवार की देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पॉपर्टी डीलर एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गये थे. पॉपर्टी डीलर को बर्थडे पार्टी में बुलाने के बाद उसको गोली मारने की बात कही जा रही है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी 38 वर्षीय जीतेंद्र कुमार सिंह उर्फ केबी के रूप में की गयी है. उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या क्यों की गयी है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पॉपर्टी डीलर को जिन जगहों पर गोली मारी गयी है, वहां से पुलिस को शराब की बोतलें मिली है. इसके साथ ही पुलिस को खाने-पीने का अन्य सामन भी मिला है. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Also Read: गोपालगंज में बीड़ी नहीं देने पर युवक को मारा चाकू, लोगों ने आरोपी की पीट-पीटकर ले ली जान
घटनास्थल से मिली शराब की बोतलें

स्थानीय कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारी है. घटनास्थल से शराब की खाली बोतल और मटन के साथ खाने-पीने की अन्य चीजें भी मिलीं है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां पहले शराब और कबाब की कॉकटेल पार्टी हुई और फिर हथियार से लैस बदमाशों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है.

Next Article

Exit mobile version