मुजफ्फरपुर में रविवार को अगलगी की अलग-अलग घटना में लाखों की संपत्ति, अनाज, घर, मवेशी सब जल कर राख हो गया. मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव में घर के पीछे रखे रखौरा में आग लगने से रविवार को सात घर सहित नगद तीन लाख रुपये समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. कटरा थाना क्षेत्र के नवादा में आग लगने से उमेश साह के लगभग दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी. कांटी नगर परिषद क्षेत्र के ढेमहा में रविवार को आग लगने से मवेशी का बथान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. साथ ही में दो मवेशी भी झुलस गए. बोचहां थाना क्षेत्र के घरभारा गांव में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव में घर के पीछे रखे रखौरा में आग लगने से रविवार को सात घर सहित नगद तीन लाख रुपये समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में योगेंद्र राय, शंभु राय, अखिलेश राय, बबन कुमार, शिनोद राय, प्रमोद राय एंव विनोद राय शामिल हैं. जानकारी के अनुसार योगेंद्र राय के घर के पीछे रखे रखौरा से चिंगारी निकली. चिंगारी से उनके घर में आग लग गयी, जबतक लोग कुछ समझते तबतक आग आस पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत ने बताया कि अगलगी की घटना में हुए क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है.
Also Read: मुजफ्फरपुर : टावर डंपिंग की मदद से मनियारी गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ेगी पुलिस, मुशहरी गिरोह पर है शक
मनियारी के हरपुर बलड़ा गांव स्थित निषाद टोला में रविवार को अचानक आग लगने से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी. घटना में जयकल देवी और राधा देवी का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन व फायर ब्रिगेड को दी. चपाकल और पंपसेट की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिली है. वहीं कटरा थाना क्षेत्र के नवादा में आग लगने से उमेश साह के लगभग दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी. पीड़ित ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.
कांटी नगर परिषद क्षेत्र के ढेमहा में रविवार को आग लगने से मवेशी का बथान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग से दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए. इस दुर्घटना में एक भैंस और उसका बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. आग पर काबू पाने के बाद आसपास के दर्जनों फूस और कच्चे मकान वालों ने चैन की सांस ली. वहीं, बोचहां थाना क्षेत्र के घरभारा गांव में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. दिन के करीब दो बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें उपेंद्र दास, राजेंद्र दास, ललन दास एवं भूलन दास का घर जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है लेकिन उसके बाद एक गैस सिलेंडर में आग लग गयी. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग फैल गयी. लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. उसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान का अनुमान है.