26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक

मुजफ्फरपुर में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति जल के राख हो गई. कहीं किसी का घर जला तो किसी के खेत में तैयार फसल आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, देवरिया थाना क्षेत्र के एक घर में रखा 1 लाख नगद भी जल के स्वाहा हो गया.

बिहार: मुजफ्फरपुर में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति जल के राख हो गई. कहीं किसी का घर जला तो किसी के खेत में तैयार फसल आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, देवरिया थाना क्षेत्र के एक घर में रखा 1 लाख नगद भी जल के स्वाहा हो गया. मड़वन के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के भरड़ा में सोमवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. आग लगने से घर में रखे बर्तन, अनाज, ज्वेलरी, दो बकरी समेत लाखों की समान जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. मुरौल प्रखंड क्षेत्र के विद्याझांप में खरौरी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से दो एकड़ में फसल जल कर राख हो गयी. सकरा प्रखंड के कुतुबपुर गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से विशुनदेव पासवान एवं शंकर पासवान का घर जल गया.

मड़वन में शॉर्ट सर्किट से पांच घर राख

मड़वन के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के भरड़ा में सोमवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. आग लगने से घर में रखे बर्तन, अनाज, ज्वेलरी, दो बकरी समेत लाखों की समान जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में शत्रुघ्न साह, मनोज साह, मुनटुन साह, राम ईश्वर साह, सीताराम साह शामिल हैं. अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने तत्काल पीड़ित परिवार को पॉलीथिन शीट उपलब्ध करवाया. मौके पर पहुंची प्रमुख रेणु देवी ने सभी पीड़ित परिवारों के बीच चूड़ा, मीठा का वितरण किया. मुखिया सुरेश प्रसाद गुप्ता ने भोजन की व्यवस्था करायी है.

Also Read: BRABU: बदलेगी पीजी फाइनल रिजल्ट की प्रक्रिया, चौथे सेमेस्टर में दो पपेर में फेल छात्र हो सकेंगे पास
शॉर्ट सर्किट से दो एकड़ फसल राख

मुरौल प्रखंड क्षेत्र के विद्याझांप में खरौरी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से दो एकड़ में फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पंचायत के मुखिया विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गयी. किसान गणेश मिश्रा प्रवीण कुमार मिश्रा आदि की फसल जली है. मुखिया विजय कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि बिजली विभाग द्वारा इस समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाएगा.

देवरिया में दो घर राख

वहीं, देवरिया थाना के मोहब्बतपुर गांव में सोमवार की रात आग लग जाने से फूंस के दो घर जल कर नष्ट हो गये. अगलगी में एक लाख नगदी सहित पांच लाख के नुकसान का अनुमान है. मुखिया नीलू कुमारी ने बताया कि खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से सुकन राम के घर में आग लगी. आग की चपेट में आकर अर्जुन राम का घर जल गया. सीओ अनिल भूषण ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जायेगी.

सकरा में भी दो घर राख

सकरा प्रखंड के कुतुबपुर गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से विशुनदेव पासवान एवं शंकर पासवान का घर जल गया. करीब तीन लाख की संपत्ति राख हो गयी. लोगों ने बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया. समाजसेवी रामेश्वर राम ने घटना की सूचना सीओ को देकर अग्निपीड़ित परिवार को राहत देने की मांग की है. बताया गया कि घर के लोग मजदूरी करने गये थे. महिलाएं समूह की बैठक में भाग लेने गई थी. इसी दौरान घर में आग लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें