Loading election data...

पटना में 354 करोड़ से तीन बड़े अस्पताल खुलेंगे, भागलपुर व मुजफ्फरपुर समेत इन जिलों के लिए भी आया प्रस्ताव…

बिहार में अस्पताल खोलने के नए प्रस्ताव आए हैं. पटना में 354 करोड़ की लागत से 3 बड़े अस्पताल बनाए जाएंगे. वहीं भागलपुर व मुजफ्फरपुर समेत कई अन्य जिलों के लिए भी प्रस्ताव आए है. पटना के धनरूआ, खगौल और बिहटा में अस्पताल खोले जाएंगे. वहीं, पटना में बिस्कुट प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 8:03 AM

पटना और आसपास में तीन बड़े अस्पताल खुलेंगे. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की 48वीं बैठक में 1117 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को प्रथम क्लीयरेंस दिया गया है. इनमें धनरूआ में एक हजार बेड, खगौल के रूपसपुर में 100 बेड और बिहटा में 300 बेड वाले अस्पताल खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.

इन प्रस्तावों को मंजूरी मिली…

जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, उनमें सर्वाधिक निवेश हेल्थ केयर सेक्टर में आये हैं. इसके अलावा सर्वाधिक 210 करोड़ के 14 निवेश प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आये हैं. पटना के धनरूआ में एक हजार बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रस्तावित किया गया है. इसमें 253 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.

पटना, भागलपुर व अन्य जिलों में अस्पताल का प्रस्ताव

बिहटा स्थित मेगा इंडस्ट्रियल पार्क में 82 करोड़ से 300 बेडों का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है. पटना के ही रूपसपुर में 19.44 करोड़ से 100 बेड का अस्पताल प्रस्तावित है. सारण के गरखा में 107 करोड़ से 450 बेड, चंपारण स्थित पोखरियाल में 10 करोड़ से 100 बेड, मुजफ्फरपुर में नौ करोड़ से 106 बेड और भागलपुर में आठ करोड़ की लागत से 65 बेड का अस्पताल प्रस्तावित है. इसके अलावा पटना में एक अन्य अस्पताल भी प्रस्तावित है.

Also Read: ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़
गया बिहार, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ जानें अन्य फायदे…

सोना बिस्कुट के प्लांट समेत अन्य प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक पटना के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 99 करोड़ से सोना बिस्कुट के प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव है. बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र में प्रिसपाइप लिमिटेड 168 करोड़ का निवेश प्रस्तावित करने जा रहा है. प्लास्टिंग एंड रबर सेक्टर में 180 करोड़, राइस मिल के क्षेत्र में 96 करोड़, जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 51 करोड़, टेक्सटाइल में नौ करोड़, टूरिज्म सेक्टर में चार करोड़, लकड़ी के फर्नीचर क्षेत्र में 15 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आये हैं. अन्य प्रस्ताव 551 करोड़ के हैं. इसके अलावा इस बैठक में दो करोड़ से अधिक के 32 निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version