बक्सर में देह व्यापार का भंडाफोड़, मैरेज हॉल में छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार

बक्सर में देह व्यापार की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहर के एक मैरेज हॉल में छापेमारी कर सभी को पकड़ा. वहीं मैरेज हॉल का संचालक पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2023 8:46 PM

बक्सर जिले में एक बार फिर से देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस बार पुलिस ने जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बकुलहा पट्टी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया है. इसके साथ ही देह व्यापार के धंधे में संलिप्त आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा की गयी है. जिसमें दो महिला समेत चार पुरुष शामिल हैं, सभी लोगों की आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तारी हुई है.

जमानत पर बाहर आया था होटल संचालक

पूर्व में भी सिमरी अवस्थित राजेन्द्र मैरेज हाॅल मे सेक्स रैकेट का उद्भेदन पुलिस द्वारा किया गया था. जिसमें संचालक सहित अन्य की गिरफ्तारी हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरेज हाॅल संचालक जमानत पर हाल हीं में छुट कर आया था. जेल से छूटने के बाद वह पुनः देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हो गया.

पहले भी जेल जा चुका है होटल संचालक

पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो विशेष टीम का गठन कर सत्यता की जांच कर गुरूवार के दोपहर में छापामारी की. इस छापेमारी में रंगें हाथ आधा दर्जन लोग आपत्तिजनक अवस्था में पकडे गये. जिसमें संचालक की भी गिरफ्तारी हुई है. सिमरी बक्सर मुख्य पथ पर अवस्थित राजेन्द्र मैरेज हाॅल मे विगत 18 मार्च को भी तत्कालीन एसएसपी श्रीराज के नेतृत्व में छापामारी कर देह व्यापार का भंडाफोड किया गया था. उस वक्त भी मैरेज हाॅल संचालक जेल गया था.

उत्तर प्रदेश से आती हैं महिलाएं

सूत्रों की मानें तो सिमरी में देह व्यापार का धंधा बहुत दिनों से चल रहा है. देह व्यापार में संलिप्त महिलाएं उत्तर प्रदेश से आती है. पिछले बार भी छापामारी के दौरान उतर प्रदेश की महिलाएं सेक्स रैकेट में संलिप्त पायी गयी थी.

कहते हैं एसडीपीओ

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देते हुए बताया की सेक्स रैकेट संचालन की सूचना मिली थी जिसको आधार मान कर छापामारी की गई तो आधा दर्जन लोग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये जो अनैतिक कार्य में संलिप्त थे. उन्होंने बताया की दो महिला समेत चार पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें संचालक की भी गिरफ्तारी की गई है .

Also Read: आदित्य सचदेवा रोडरेज केस में रॉकी यादव समेत 3 आरोपियों को पटना HC ने किया बरी, पुलिस नहीं पेश कर पाई ठोस सबूत

जिले में पहले भी पकड़े गए देह व्यापारी

वहीं, इससे पहले बीते महीने जिले के ही डुमरांव शहर के पॉश इलाके में खोले गये एक लॉज में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान पुलिस की टीम ने लॉज के तीन कमरों से तीन प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था. मामले में पुलिस को स्थानीय थाने से महज दो सौ गज की दूरी पर संचालित होने वाले स्टेशन रोड के एक लॉज में सेक्स रैकेट का धंधा चलने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्त तरीके से रेकी करायी और उसके बाद एसडीएम कुमार पंकज, डीएसपी, बीडीओ संतोष कुमार के साथ थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम के अलावे महिला और पुलिस बल के जवान को शामिल कर एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने अचानक लॉज में छापेमारी की और एक-एक कमरे की तलाशी ली, जहां से तीन अलग-अलग कमरों से प्रेमी जोड़े हिरासत में लिये गये थे. पुलिस ने इन प्रेमी जोड़ों से पूछताछ शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version