22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हिट एंड रन कानून का फिर विरोध, दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे बस-ट्रक ड्राइवर

Hit And Run Law: नए हिट एंड रन कानून के विरोध में शुक्रवार (16 फरवरी) व शनिवार (17 फरवरी) को चक्का जाम करने की घोषणा की गयी है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के बैनर तले ऑटो चालक संघ, इ-रिक्शा चालक संघ, कैब चालक संघ, बस, ट्रक, लॉरी चालक संघ की ओर से वाहनों […]

Hit And Run Law: नए हिट एंड रन कानून के विरोध में शुक्रवार (16 फरवरी) व शनिवार (17 फरवरी) को चक्का जाम करने की घोषणा की गयी है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के बैनर तले ऑटो चालक संघ, इ-रिक्शा चालक संघ, कैब चालक संघ, बस, ट्रक, लॉरी चालक संघ की ओर से वाहनों को नहीं चलाने की तैयारी है. इसे लेकर जनसंपर्क अभियान गुरुवार की शाम थम गया.

परीक्षार्थियों को हो सकती है परेशानी

हड़ताल के कारण दो दिन तक पूरे बिहार में सभी तरह के छोटे-बड़े वाहन का परिचालन बंद रहेगा. इस वजह 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है. इसको देखते हुए राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन नियमित तौर पर होगा.

सरकारी बसों का होगा परिचालन

गुरुवार को बांकीपुर बस स्टैंड नियंत्रण कक्ष के अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकारी बसें चलती रहेंगी. बख्तियारपुर,बिहारशरीफ, नवादा की तरफ जाने वाली बसें भी चलेंगी. वही, सीएनजी बसों के चालक ने बताया कि शुक्रवार को बसें बंद रहेंगी. मधपुरा, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के निजी बस चालकों ने बताया कि सभी बसें बंद रहेगी.

छात्रों को सेंटर तक पहुंचाने का निर्देश

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार ने सभी जिला इकाइयों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की. इसमें ऑटो चालकों को हिदायत दी कि वे परीक्षार्थियों को लेकर सेंटर तक जाये. इस दौरान चालक हाथ पर कला कपड़ा बांध कर ही गाड़ी चलाएं. उसके अलावा एंबुलेंस को हड़ताल से मुक्त रखा गया है.

हड़ताल का समर्थन नहीं

बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया, जिसमें शुक्रवार को हड़ताल का समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया गया. बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी. राज्य में बिहार बोर्ड और सीबीएसइ की परीक्षाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है.

ये करेंगे हड़ताल का समर्थन

भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ ने हड़ताल का समर्थन किया है. महासंघ वाहनों पर पंपलेट चिपका कर अपना विरोध दर्ज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें