भागलपुर में टोटो चालक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे परिजन, राहगीर व अधिकारी भी गुस्से का बने शिकार

भागलपुर में टोटो चालक की हत्या के विरोध में मृतक के परिजन सड़क पर उतरे और विरोध में नया बाजार चौंक को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी की गयी और मुआवजे की मांग के साथ-साथ हत्यारे को पकड़ने की मांग की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 3:36 PM

Bihar Crime News: भागलपुर में अपराधी इस कदर बेलगाम हो गये हैं कि पिछले 7 दिनों में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. एक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस सुलझाती नहीं है कि दूसरी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया जाता है. भागलपुर में टोटो चालक की हत्या के विरोध में जमकर बवाल मचा हुआ है.

टोटो चालक की गला रेतकर हत्या

मंगलवार को सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकर में बगीचे से एक शव बरामद किया गया था.मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी देव कुमार सिंह के रूप में की गयी थी जो टोटो चलाने का काम करते थे और सोमवार शाम के बाद घर नहीं लौटे. मंगलवार को धनकर के बगीचे में क्षत-विक्षत हालत में उसकी लाश मिली थी.

नया बाजार चौंक पर प्रदर्शन

टोटो चालक की हत्या बेरहमी से गला रेतकर कर दी गयी थी. वहीं अब इस हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ निकला है. मंगलवार दोपहर को भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और नया बाजार चौंक पर प्रदर्शन किया. सड़क जाम किया गया और टायर जलाकर नारेबाजी की गयी.

Also Read: Bihar Crime News: भागलपुर में अपराधी बेलगाम, ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या, बगीचे में फेंका मिला शव
महिलाएं भी सड़क पर उतरी

हत्या के विरोध में सड़क पर जमकर हंगामा किया गया. आगजनी व जमकर तोड़फोड़ की गयी. एसडीएम धनंजय कुमार व डीटीओ के वाहन को रोक दिया गया और मृतक के परिजन गाड़ी के सामने आ गये. मृतक के घर की महिलाएं भी सड़क पर उतर गयी और जमकर हंगामा किया. सबों की मांग थी कि हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले.

पुलिस की भी बात मानने को तैयार नहीं 

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दलबल के साथ पहुंची. एसडीएम व सिटी एएसपी के समझाने के बाद भी प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए. वहीं जहां पर सड़क जाम किया गया है उस रास्ते से कोई गुजरे तो उसे क्रोध का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार अपनी मांग पर अड़े रहे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version