TET शिक्षक संघ के बिहार अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत, शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध तेज
पटना में धरना स्थल पर जिलों से काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे और नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 का विरोध किया. इसके साथ-साथ अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित जारी पत्र को वापस लेने की मांग की.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की पटना जिला इकाई ने सोमवार को गर्दनीबाग में धरना दिया. धरना स्थल पर जिलों से काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे और नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 का विरोध किया. इसके साथ-साथ अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित जारी पत्र को वापस लेने की मांग की. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, जिला सचिव जीतेंद्र कुमार तथा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार और गौतम महात्मा ने किया.
सड़क से लेकर सचिवालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन
इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल के सदस्य चंद्रकिशोर कुमार, मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, सुबोध कुमार शिशुपाल, वेणु कुमारी, अनुराग कुमार के साथ अन्य शिक्षक मौजूद थे. शिक्षकों ने कहा कि पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दे तथा वरीयता को संरक्षण दिया जाये. शिक्षकों ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गयी, तो सड़क से लेकर सचिवालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा.
टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत
वहीं दूसरी तरफ बिहार अध्यापक नियमावली 2023 को लेकर टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम और शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी के बीच सोशल मीडिया पर उपजा विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है. टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि इसके बाद एक नंबर से फोन कर ट्वीट करने के बदले गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. फोन करने वाले का नाम जानना चाहा तो उन्होंने नाम बताने से इन्कार कर दिया, लेकिन कहा कि आप जो ट्वीट कर रहे हैं, उसको डिलीट कीजिए, नहीं तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है.
आज संघ की टीम थाने में रखेगी पक्ष
इस सारी घटना के बाद दो बजे कोतवाली थाना पटना से फोन आया और कहा गया कि आपके खिलाफ एक लिखित शिकायत की गयी है, जिसमें उनके द्वारा ट्विटर पर किये गये ट्वीट्स का जिक्र है और उन्हें यथाशीघ्र कोतवाली थाना में आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया. इस पर मैंने कहा कि अभी वह संगठन के कार्यों से बाहर हैं. मंगलवार आकर थाने में अपना पक्ष रखेंगे. संघ की ओर से एक प्रदेश स्तरीय टीम अपने वकीलों के साथ जाकर कोतवाली थाना में अपना पक्ष रखेगी. इधर, कोतवाली के थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि अमित विक्रम के खिलाफ कोई शिकायत या आवेदन नहीं आया है.