बदहाल NH133: बिहार में बीच सड़क पर युवक ने कराया मुंडन, तो झारखंड में जल सत्याग्रह पर बैठीं कांग्रेस MLA
नेशनल हाइवे 133 की बदहाली का मुद्दा अचानक जोर पकड़ चुका है. इसे लेकर सियासी घमासान भी छिड़ चुका है. बिहार और झारखंड होकर गुजर रही इस सड़क पर दोनों तरफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
भागलपुर में नेशनल हाइवे की दुर्दशा से तंग एक युवक के विरोध का अजूबा तरीका दिखा. पीरपैंती से गोड्डा व देवघर जानेवाली एनएच 133 की बदहाली के विरोध में मंगलवार को एक स्थानीय युवक रणविजय सिंह ने बीच सड़क पर पानी भरे गड्ढे में बैठकर अपना सिर का मुंडन कराया. इसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस दौरान रणविजय के समर्थन में अमरजीत भारती व अन्य युवकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कुछ देर के लिए जाम कर दिया. युवकों के इस तरह के प्रदर्शन का आमलोगों ने भी समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किये.
बड़े-बड़े गड्ढे बारिश में आफत
बता दें कि इस सड़क पर जगह-जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि बारिश के कारण ये तालाब बन गये हैं और लोगों को लगभग तैरते हुए पार करना पड़ता है. खासकर बिहार-झारखंड सीमा पर बाराहाट बाजार से बाइपास जाने वाले मार्ग में सिदो-कान्हो चौराहे पर स्थिति भयावह हो गयी है. यहां लगभग तीन फीट गहरे गढ्ढे में लबालब पानी भरा है, जो दुर्घटना का कारण बन रहा है. हर दिन दर्जनों बाइक इसमें पलटती है और कई सवार जख्मी होते हैं.
Also Read: Jharkhand: गोड्डा में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय का जल सत्याग्रह, जानें क्या है पूरा मामला
जलजमाव का निदान करने की मांग
पानी भरे गड्ढे में सामान गिर जाने से उसे खोज पाना भी टेढ़ी खीर साबित होता है और लोग व्यवस्था को कोसते हुए चले जाते हैं. लोगो ने कई बार विरोध प्रदर्शन कर इस सड़क की मरम्मत कराने और जलजमाव का निदान करने की मांग एनएच विभाग से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
झारखंड में कांग्रेस विधायक जल सत्याग्रह पर बैठीं
वहीं इसी सड़क की बदहाली को मुद्दा बनाकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा में जल सत्याग्रह पर बैठ गयीं. उन्होंने महगामा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सड़क की बदहाली को मुद्दा बनाया. दरअसल, मरहमा से पिरपैंती जाने वाली एनएच 133 की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है. लोगों को बड़े-बड़े गढ्ढों से परेशानी बढ़ी है. इसे मुद्दा बनाकर विधायक गड्ढे में बैठ गयीं और जमा पानी को शरीर पर उढ़ेलने लगी.
मजदूरों का भी वीडियो वायरल
इधर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मजदूर हाथ में औजार लेकर जाते दिख रहे हैं. वीडियो में उनका कहना है कि वो काम करने गये थे. गड्ढों को भरना था. लेकिन विधायक धरने पर बैठ गयीं और उन्हें वापस आना पड़ा.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का राज्य सरकार पर हमला
इस मुद्दे पर विधायक के जल सत्याग्रह का वीडियो गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि महगामा की कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के ख़िलाफ़ धरने पर बैठीं हैं, यह नेशनल हाइवे स्टेट पथ निर्माण विभाग रख रखाव करता है. इसका पैसा केन्द्र सरकार ने 75 करोड़ 6 महीने पहले दे रखा है.
(इनपुट- पीरपैंती से शंकर दयाल ठाकुर)
Posted By: Thakur Shaktilochan