Bihar News: रिलीज के एक दिन पहले ही मंगलवार को पठान फिल्म (Pathan Movie) का विरोध भागलपुर में शुरू हो गया. दीपप्रभा सिनेमा हॉल में लगाये गये पोस्टर को एबीवीपी व बजरंग दल के सदस्यों ने फाड़ कर विरोध दर्ज कराया. पठान फिल्म का पोस्टर हॉल के बाहर लगाने के कुछ ही घंटे बाद दो दर्जन की संख्या में बजरंग दल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सिनेमा हॉल के कैंपस में पहुंच गये. हॉल में घुस कर पठान मूवी के पोस्टर फाड़ डाले. एक बड़े पोस्टर को सिनेमा हॉल परिसर में ही जला दिया.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष करण शर्मा ने कहा कि फिल्म में हिंदुत्व पर प्रहार किया जा रहा है. हमारी संस्कृति पर प्रहार का विरोध जोरदार तरीके से किया जायेगा. वहीं, बजरंग दल के अन्य सदस्यों ने कहा कि पठान फिल्म फिल्म को यहां चलने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखने आनेवाले लोगों का बहिष्कार किया जायेगा.
उधर, दीपप्रभा सिनेमा हॉल के मैनेजर ललन सिंह ने बताया कि पठान मूवी के विरोध को देखते हुए एसएसपी व स्थानीय थाना की पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया है. उन्होंने बताया कि दूसरी जगहों पर इस फिल्म का विरोध नहीं हो रहा है, लेकिन भागलपुर में विरोध होना समझ से परे है.
Also Read: वनांचल एक्सप्रेस में घंटों तक हीरे की बाली को खोजने में लगी रही भागलपुर RPF, जानें क्या है मामला
बता दें कि पठान फिल्म का विरोध एक सीन को लेकर किया जा रहा है. जिसमें हिंदु संगठनों का आरोप है कि इस सीन में हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. फिल्म में भगवा वस्त्र को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर काफी अधिक छिड़ा. अब फिल्म का विरोध सिनेमाघरों में काफी जगहों पर हो रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan