Loading election data...

बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे के बाद बवाल, तीन युवकों की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार के औरंगाबाद में एक सड़क हादसे में किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. नवीनगर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर दिखा. किशोर सहित तीन को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मौत के बाद सड़क पर बवाल दिखा. ग्रामीणाें ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 21, 2023 2:39 PM

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना नवीनगर-बारुण रोड की है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक किशोर सहित तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तीनों की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात नवीनगर थाना क्षेत्र के जोगाबांध गांव के समीप की है. मृतकों में महुअरी गांव निवासी सुनील चौहान के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, शंभु चौहान के 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार चौहान और स्व सुनील चौहान के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं. घटना के बाद गांव ही नहीं बल्कि इलाके में कोहराम मच गया. वैसे घटना के विरोध में परिजनों के साथ गांव वालों ने तेतरिया मोड़ को कई घंटों तक जाम रखा. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आगजनी कर घटनास्थल पर ही मुआवजे की मांग की.

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया गया.

आक्रोशितों को समझाने में प्रशासनिक पदाधिकारियों का पसीना निकल गया. यूं कहे कि कई दौर वार्ता की हुई .अंतत: जल्द मुआवजे और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद नवीनगर थाना की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. बड़ी बात यह है कि बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह नौ बजे तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. पूरी रात आक्रोशित सड़क पर जमे रहे. गुरुवार की सुबह बवाल कुछ ज्यादा ही हो गया. सीओ आलोक कुमार और नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने आक्रोशितों को किसी तरह शांत कराया.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द चालक पुलिस के शिकंजे में होगा. सीओ ने बताया कि प्रावधान के अनुसार मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.

Also Read: बिहार: औरंगाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर 3 युवकों की मौत, नवादा में दो वाहनों की टक्कर में 3 दोस्तों की गयी जान
क्या है घटना,अलग-अलग बातों की चर्चा भी

घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार महुअरी गांव निवासी चंदन कुमार,आदित्य कुमार और अभय चौहान एक ही बाइक से नवीनगर स्टेशन गये हुए थे और वहीं से वो तीनों वापस गांव लौट रहे थे. गांव से चंद दूरी पर जोगाबांध के समीप गांव का ही एक अन्य व्यक्ति उन्हें रूकने का इशारा किया. तीनों बाइक रोककर उक्त व्यक्ति से बात करने लगे. दो बाइक पर ही थी,जबकि दो पास में ही बात कर रहे थे. ठीक उसी वक्त स्टेशन की ओर से ही आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही..

घटना इतनी भयावह थी कि उसी जगह पर आदित्य की मौत हो गयी. हालांकि कुछ लोगों ने घटना को देखकर शोर मचाया,जिसके बाद ग्रामीण पहुंच गये. आनन-फानन में चंदन और अभय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी मिली कि जमुहार ले जाने के दौरान अभय की मौत हो गयी,जबकि चंदन की मौत वाराणसी जाने के क्रम में चंदौली के समीप हो गयी. यानी कि चंद समय में ही तीनों काल के गाल में समा गये. इधर घटना से संबंधित यह भी चर्चा है कि तीनों युवक टहलने के लिए निकले थे और तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. मामला जो हो पुलिस छानबीन कर रही है.

(रिपोर्ट- सुजीत सिंह, औरंगाबाद)

Next Article

Exit mobile version