23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पानी की किल्लत से तंग आकर मुंगेर में ग्रामीणों ने की सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

Bihar: मुंगेर में ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से तंग आकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क जाम किया तो गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों ओर लग गयीं. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाया.

बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं ताकि आसमान से बारिश की बूंदें उन्हें राहत दे सके. वहीं जमीन के नीचे भी पानी की उपलब्धता बेहद मुश्किल दौर में आ चुकी है. पानी का लेवल नीचे जा चुका है. उधर मुंगेर में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग आखिरकार तंग आए तो सड़कों पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन किया. बरियारपुर में जल मीनार से जल नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

पानी की किल्लत को लेकर सड़क जाम

जिले के बरियारपुर खड़गपुर एन एच 333 सड़क मार्ग में बहादुरपुर गांव के पास हर घर जल नल योजना के तहत घरों में जल नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीण महिला व बच्चों के साथ सड़क पर उतर गए. सड़क जाम होते ही सड़क की दोनों दिशाओं में गाड़ियों की लंबी कतारें बन गई. वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.

जल मीनार से जल आपूर्ति नहीं

जल उपभोक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में अभी पानी की इतनी जरूरत होती है. लेकिन पिछले 4 दिनों से हम लोगों के लिए वार्ड संख्या 16 में जल मीनार से जल आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिस कारण इस भीषण गर्मी में हम लोग त्रस्त हैं. लोगों ने कहा कि हम लोगों को परिवार के लिए पानी लेने इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दूरदराज इलाके से जाकर अपने-अपने घरों के लिए जल लाना पड़ता है.

Also Read: खगड़िया हत्याकांड: जिस बेटी की थी शादी उसे भी उतारा मौत के घाट, खुदकुशी करने वाला पिता खुद चल रहा था फरार
क्या है मामला..

वार्ड सदस्य ने कहा कि 10 अक्टूबर 2022 से यहां का जल मीनार संचालित हो रहा है जिस का संचालन मनोज कुमार कर रहे हैं. यह जल मीनार मनोज कुमार के जमीन पर संचालित हो रहा है और इसके अनुरक्षक मनोज कुमार हैं जिनको अभी तक एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण पिछले 4 दिनों से जल उपभोक्ताओं को पानी देना बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने जाम हटवाया

वहीं सड़क जाम की जानकारी मिलते ही शामपुर थाना की पुलिस व राजनीतिक दल से जुड़े कुछ लोग मौके पर पहुंचे एवं जाम कर रहे लोगों को समझाया-बुझाया. जिसके बाद सड़क जाम को हटवाया गया. वहीं धीरे-धीरे गाड़ियों का परिचालन भी सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें