BIHAR VIDEO: भागलपुर में बीच सड़क पर बह रहे नाले के गंदे पानी से स्नान, त्रस्त स्थानीय ने ऐसे जताया विरोध..

भागलपुर में सड़क पर नाले के बहते पानी से त्रस्त आकर एक स्थानीय ने विरोध का अलग ही तरीका अपनाया. वार्ड नंबर 50 में एक स्थानीय ने सड़क पर बह रहे नाला के पानी से बीच रोड पर स्नान करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 4:07 PM

Bihar News: भागलपुर में सड़क पर नाले के बहते पानी से त्रस्त एक स्थानीय ने विरोध का ऐसा तरीका अपनाया कि लोगों की भीड़ लग गयी और सभी का ध्यान इस समस्या की तरफ चला गया. शहर के वारसिलीगंज मिरजान के वार्ड नंबर 50 में एक स्थानीय ने सड़क पर बह रहे नाला के पानी से बीच रोड पर स्नान करना शुरू कर दिया.

वार्ड नंबर 50 में विरोध

भागलपुर शहरी क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे हैं जिसमें लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. ऐसा ही कुछ हाल है वार्ड नंबर 50 के कुछ क्षेत्रों का. वारसिलीगंज मिरजान के वार्ड नंबर 50 में सोमवार को सुनील चौधरी नामक एक स्थानीय ने विरोध के अपने तरीके से सबका ध्यान वार्ड की सबसे बड़ी समस्या की ओर खींचा. यहां नाले का पानी बीच सड़क पर बहता है और सड़क पर लोग चलने से परहेज करते हैं. किसी तरह सड़क के किनारे से जान जोखिम में डालकर लोग चलते हैं.


नाले के गंदे पानी से स्नान करके जताया विरोध

सोमवार को सुनील चौधरी बीच सड़क पर बहने वाले नाले के गंदे पानी से ही स्नान करने लगे. वो अपना विरोध जता रहे थे और वार्ड की समस्या से अवगत करा रहे थे. सुनील चौधरी व स्थानीय अरूण झा ने बताया कि लोग त्रस्त हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिकर इसका अब उपाय क्या होगा. बताया कि ये आज नयी कहानी नहीं है बल्कि लंबे समय से वार्ड के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. रास्ते पर चलना मुश्किल है क्योंकि सड़क पर ही नाले से मल मूत्र वगैरह बहता है.


Also Read: बिहार: भागलपुर की महाबैठक में BJP लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर करेगी चर्चा! 28 व 29 जनवरी को होगा बड़ा मंथन
पूर्व मेयर सीमा साहा का रहा वार्ड, नयी मेयर के पास अब चैलेंज

बता दें कि वार्ड नंबर 50 की पार्षद भागलपुर नगर निगम की पूर्व मेयर सीमा साहा खुद रहीं. अब इस वार्ड से पंकज गुप्ता पार्षद बने हैं. सीमा साहा इस बार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नयी मेयर के रूप में डॉ वसुंधरा लाल ने शपथ लिया है. जनता को अब उनसे उम्मीदें हैं. वहीं डॉ वसुंधरा ने कहा है कि तमाम नये पार्षद व डिप्टी मेयर के साथ मिलकर वो शहर का विकास करेंगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version