पटना का साइको किलर नेपाली गिरफ्तार, स्मैक के नशे में गोली मारकर करता था लूटपाट, कई वारदात को दे चुका है अंजाम
नेपाली ने जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया है, वह बाइक उसने बाइपास से चोरी की थी. नेपाली ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले रात में वह साहिल राजा के पान दुकान पर गया था. उसे गांजा पीने के लिए सिगरेट लेना था.
पटना के पत्रकार नगर थाने के बहादुरपुर आरओबी के पास पान दुकानदार साहिल उर्फ राजा की हत्या और बक्सर के यूपीएससी अभ्यर्थी राहुल ओझा को गोली मारकर घायल करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर शुभम उर्फ नेपाली पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सूत्रों की मानें, तो नेपाली साइको किलर है. वह हाल के महीनों में लूटपाट के दौरान कुछ लोगों की हत्या और कुछ को गोली मारकर घायल कर चुका है. नेपाली स्मैकियर है और दिन भर स्मैक के नशे में रहता है. स्मैक और गांजा के नशे में वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. अकेले ही पैसन प्रो बाइक से घटनाओं को अंजाम देता है.
मंटू हत्याकांड भी हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को अगमकुआं पुलिस को जीरो मोइल में ट्रैक्टर पर एक शव मिला था, जिसकी पहचान नौबतपुर के मंटू कुमार के रूप में हुई थी. नेपाली की गिरफ्तारी के बाद मंटू हत्याकांड का भी खुलासा हो गया है. 17 मई को नेपाली ने मंटू की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके साथ लूटपाट कर फरार हो गया था. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता कर रही है. पुलिस लूटे गये सामान और घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने नेपाली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
दो दिन पहले पान दुकानदार से हुआ था विवाद
शनिवार की देर रात यूपीएससी अभ्यर्थी को गोली मारने के बाद वह दुबारा साहिल की दुकान पर गया और पहले उससे सिगरेट मांगा और फिर उलझ गया. फिर उसे गोली मारी और उसकी दुकान से लूटपाट कर पैदल ही फरार हो गया. नेपाली ने जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया है, वह बाइक उसने बाइपास से चोरी की थी. नेपाली ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले रात में वह साहिल राजा के पान दुकान पर गया था. उसे गांजा पीने के लिए सिगरेट लेना था. सिगरेट लेने के बाद पैसे को लेकर विवाद हो गया. तब नेपाली ने साहिल को देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया था.
Also Read: Cyber Crime: क्रिप्टो माइनिंग में निवेश के नाम पर 11 लोगों से 50 लाख की ठगी, न मूल राशि मिली न हुआ मुनाफा
प्रिंटेड शर्ट से हुई पहचान
दरअसल कुछ दिन पहले अगमकुआं थाना क्षेत्र में गोली मारकर लूटपाट करने वाले अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. अपराधी प्रिंटेड शर्ट पहने हुआ था. वहीं, जब रविवार को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में घटना हुई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो पता चला कि दोनों में अपराधी वही प्रिंटेड शर्ट पहने हुआ है. इसके बाद छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी हुई.