बिहारः प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा का होगा आयोजन, छूटे हुए शिक्षक कर सकेंगे आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम
प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन( दक्षता) परीक्षा अब 18 जून 23 को आयोजित किए जायेंगे. छूटे हुए शिक्षक चार से नौ मई तक कर सकेंगे आवेदन. एससीइआरटी ने शेड्यूल जारी कर छूटे हुए आवेदकों के लिए आवेदन का एक और मौका फिर से दिया है.
दरभंगा. प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन( दक्षता) परीक्षा अब 18 जून 23 को आयोजित किए जायेंगे. यह प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए पांचवीं दक्षता परीक्षा होगी. पहले इस परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 23 को होना था, किंतु इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया. एससीइआरटी में ने शेड्यूल जारी कर छूटे हुए आवेदकों के लिए आवेदन का एक बार मौका फिर से दिया है.
चार से नौ मई तक भर सकेंगे आवेदन
परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों को एससीईआरटी के वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की तिथि चार से नौ मई तक निर्धारित की गई है. शिक्षकों के द्वारा भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट कॉपी का विद्यालय प्रधान द्वारा सत्यापन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा इसी अवधि में की जा सकेगी. जबकि डीइओ आवेदन पत्र का प्रिंट कॉपी के आधार पर एससीईआरटी के वेबसाइट पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन 10 मई तक कर सकेंगे.
8 से 18 जून के बीच प्राप्त कर सकेंगे प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र ऑनलाइन आठ से 18 जून तक प्राप्त किया जा सकेगा. परीक्षा 18 जून को आयोजित होंगे. औपबंधिक उत्तर कुंजी 25 जून को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. औपबंधिक उत्तर कुंजी के आधार पर शिक्षक पांच जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. एससीइआरटी के निदेशक ने कहा है कि वैसे अहर्ताधारी शिक्षक, जिन्होंने जानकारी के अभाव अथवा किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं. उनके लिए यह अवसर प्रदान किया गया है. वैसे शिक्षक जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
सेवा मुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक को आवेदन करने पर रोक
एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने स्पष्ट किया है कि सेवा मुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक दक्षता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. उन्होंने ऐसे शिक्षकों के आवेदन को डीईओ को रिजेक्ट करने को कहा है. जबकि जो शिक्षक अप्रशिक्षित है, किंतु उन्हें अभी सेवा मुक्त नहीं किया गया है अथवा सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है तो ऐसे अप्रशिक्षित शिक्षकों के आवेदन को तत्काल अप्रूव करने को कहा गया है. किंतु सेवा समाप्ति के उपरांत इसकी सूचना एससीईआरटी को देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसे शिक्षकों को प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जा सके. परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा.