PU Election 2022: वीमेंस कॉलेज के गेट पर जाप और AISA के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, यहां देखें तस्वीरें
PU Election 2022: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव जारी है. दोपहर दो बजे तक ही मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वीमेंस कॉलेज गेट पर जाप और AISA के कार्यकर्ताऔर द्वारा हंगामा करने की तस्वीरें सामने आ रही है. यहां देखें चुनाव से जुड़ी खास तस्वीरें...
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के दौरान वोटिंग जारी है. पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर जन अधिकार पार्टी और आइसा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं को रसगुल्ला भेजवाया जा रहा है.
बीएन कॉलेज में 12 बजे तक 41 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है. वहीं, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 12 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ है. पटना वीमेंस कॉलेज में 42.8 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. पटना कॉलेज में 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव संयुक्त सचिव और ट्रेजर पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए 36 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके किस्मत का फैसला आज मतदाता कर रहे हैं. मतदान करने के माद छात्र काफी उत्साहित दिख रहे है.
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव जारी है. इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. कुल् 24523 छात्र-छात्राएं मतदाता हैं, जो आज सुबह 8 बजे से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
पटना वीमेंस कॉलेज में वोटिंग जारी है. मतदान करने के लिए छात्राओं की लंबी लाइन लगी है. 10 कॉलेजों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 51 बूथों पर वोटिंग हो रही है.
छात्रसंघ चुनाव आज सुबह आठ बजे से जारी है. दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद आज ही शाम चार बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रात तक सभी पदों के परिणाम आ जाएंगे.
पटना कॉलेज में वोट देने के बाद छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखाई दे रहे है. छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कुल 31 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. कुल मिलाकर 80 उम्मीदवार मैदान में है.