PU Student Union Election: एबीवीपी के द्वारा मंगलवार को विवि के विभिन्न कॉलेजों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रगति राज समेत सेंट्रल पैनल के सभी उम्मीदवारों ने जमकर प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान छात्र संघ के द्वारा वोटरों से तमाम तरह के वादे किए गए. इस दौरान प्रगति राज ने बीएन कॉलेज में दिशा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना पर पूछे सवाल पर कहा कि चुनाव में मारपीट की घटना सामान्य, गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती है. कभी इधर से हुआ होगा. कभी उधर से हुआ होगा. मगर शुरूआत कहीं न कहीं से तो हुई होगी. किसी स्थिति में किसी का टेंप्रामेंट हाई हो गया होगा. उस स्थिति में, ये नार्मल है. इसे पॉलिटिकल राइवलरी नहीं कहा जा सकता है.
‘मारपीट में एबीवीपी के कार्यकर्ता शामिल नहीं’
बीएन कॉलेज में मारपीट की घटना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एबीवीपी के कोई कार्यकर्ता में शामिल नहीं था. हम ज्ञान शील और एकता की बात करते हैं. आचार संहिता लगी हुई है. हमारे कार्यकर्ता ऐसा कोई काम क्यों करेंगे कि हमारे चुनाव पर कोई असर पड़े. हमारे उपर ये दिशा के द्वारा गलत आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी कमजोर छात्र संघ है. ये छात्रों के अधिकार और सुधार के लिए नहीं लड़ सकती. ऐसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के सामने एक मजबूत विकल्प के रुप में खड़ी है.
सेंट्रल विवि जरूरत नहीं, बेहतर बने पीयू
प्रगति राज ने कहा कि कई छात्र संघ वादे कर रहे हैं कि वो जीते तो पटना विवि को सेंट्रल विवि का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे. ऐसे वादे, झूठे हैं. पटना विवि को सेंट्रल विवि बनाने की नहीं बल्कि बेहतर बनाने की जरुरत है. ये देश के सबसे पुराने विवि में से एक है. पीयू को पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहा जाता था. क्या कारण है कि आज ये खस्ता हालत में है. हमारे सामने जो अभी बेसिक समस्या है उसे ठीक करने की जरूरत है.