पीयू, पीपीयू, मगध समेत 6 विश्वविद्यालयों की परीक्षा लेने और परिणाम जारी करने की टाइमलाइन घोषित, जानें डिटेल्स

बिहार के छह विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने व परिणाम घोषित करने के लिए शिक्षा विभाग ने टाइमलाइन जारी कर दी है. साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के जवाबदेह अफसरों को निर्देशित किया है कि शेड्यूल का अनिवार्य तौर पर पालन किया जाए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2023 2:50 AM
an image

पटना. शिक्षा विभाग ने पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय , मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के विभिन्न सत्रों की परीक्षा लेने और उनके परिणामों की घोषणा की टाइम लाइन जारी कर दी है.

सेमेस्टर वाइज जारी होगा शेड्यूल

अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के परीक्षा ली जानी हैं. इसका शेड्यूल सेमेस्टर वाइज जारी किया गया है. शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के जवाबदेह अफसरों को निर्देशित किया है कि इस शेड्यूल का अनिवार्य तौर पर पालन करें.

टाइम लाइन के मुताबिक लेनी होगी परीक्षा

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक विश्वविद्यालय को जारी की गयी टाइम लाइन के मुताबिक परीक्षा लेनी होगी. परिणाम घोषित करने होंगे. अधिसूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत संबद्ध कॉलेजों के सभी पदाधिकारी ,कर्मी, वीक्षक तथा परीक्षा से संबंध रखने वाले सभी व्यक्ति भारतीय दंड विधान के तहत लोक सेवक समझे जायेंगे. उन्हें उसी के अनुसार कर्तव्य का पालन भी करने होंगे.

विश्वविद्यालयों को दिए गए निर्देश 

सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित समय पर पाठ्यक्रम पूरा करेंगे. आवश्यकतानुसार अवकाश के दिनों में भी विशेष वर्ग की संचालित करेंगे. विश्वविद्यालयों को आदेशित किया गया है कि कोर्स पूरा कराने के लिए जरूरत पड़े तो अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करें. आवश्यकतानुसार सांय कालीन और ऑन लाइन कक्षाएं लगायी जायें. विधिवत पाठ योजना को भी आवश्यकतानुसार लागू किया जाये. परीक्षा के दौरान ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के निर्देश दिये हैं.

Also Read: बिहार के 6 विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग ने बताई परीक्षा की टाइमलाइन, जानें डिटेल्स
75 फीसदी उपस्थित अनिवार्य

अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि वॉक आउट और स्टे आउट तथा अन्य कारणों से अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा नहीं ली जायें. साथ ही कहा है कि विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थित अनिवार्य रखी जाये. इससे कम अनुपस्थित पाये जाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाये. एकेडमिक सत्र को शतप्रतिशत पालन किया जाये. इसमें जरूरी संशोधन किये जा सकते हैं.

Exit mobile version