PU Student Election: ABVP ने कॉमर्स कॉलेज में चलाया जनसम्पर्क अभियान, बताई जीत के बाद अपनी प्राथमिकता
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जोर- शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. सभी प्रत्याशी लगातार जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं, कॉमर्स कॉलेज में ABVP के उम्मीदवारों ने जनसम्पर्क अभियान चलाया. छात्रों को जीत के बाद अपनी प्रथमिकता बताई.
पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे सरगर्मी तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी चुनाव- प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने उम्मीदवारों के साथ वाणिज्य महाविद्यालय में मतदाताओं के बीच जनसम्पर्क किया. जनसम्पर्क करते हुए अभाविप ने छात्रों को वोट करने की अपील की. वहीं, इस दौरान अभाविप के उम्मीदवारों ने कहा कि छात्र कल के नहीं बल्कि आज के नागरिक हैं.
‘समस्याओं के निवारण के लिए पूरे वर्ष उपस्थित रहते हैं’
अभाविप के उम्मीदवारों ने कहा कि हम छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए पूरे वर्ष उपस्थित रहते हैं. अभाविप एक संगठित छात्र शक्ति का परिचायक है. कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडॉउन में अभाविप ने विपरीत परिस्थितियों में असहाय पीड़ितों को मदद करने का काम किया है. अभाविप का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है. पटना विवि के इतिहास को पुनः लौटा कर हम यह कार्य कर सकते हैं.
अभाविप के जनसम्पर्क में रहे ये
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पटना विवि, सेंट्रल पैनल से अध्यक्ष प्रगति राज, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, महासचिव बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव रविकरण कुमार, एवं कोषाध्यक्ष उम्मीदवार वैभव इस जनसम्पर्क अभियान में मौजूद रहे. वहीं, जनसम्पर्क के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक स्वच्छ परिसर, ससमय सेशन, तकनीक चेतना से युक्त परिसर, सुरक्षित माहौल प्रदान करने की बात कही.
जीत से विश्वविद्यालय के विकास को मिलेगी गति – ABVP
परिषद के उम्मीदवारों ने पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों के सुविधा बढ़ाने, तकनीकी रूप से मजबूत करने एवं विकास, विश्वविद्यालय में स्वच्छ माहौल निर्माण करने, सेशन ससमय करने, शोध, नवाचार बढ़ाने, छात्राओं से सम्बंधित सभी सुविधा देने, यातायात सुविधा प्रारम्भ कराने आदि विषयों पर मतदाताओं से वोट मांगा. उम्मीदवारों ने बताया कि छात्र एवं राष्ट्रहित में समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के नारे के साथ चलने वाला एक मात्र राष्ट्रवादी छात्र संगठन है. विद्यार्थी परिषद् का मानना रहा है कि छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है. इसलिए छात्रसंघ चुनाव में छात्र प्रतिनिधि जीत कर आएंगे तब विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी.