PU Student Union Election: चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, इस बार समय पर होगा काउंटिंग- चीफ इलेक्शन ऑफिसर
पटना प्रशासन के तरफ से पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से तैयारी पूरी की जा चुकी है. इसको लेकर चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ. खगेंद्र कुमार जानकारी दी है.
पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का प्रचार- प्रसार खत्म हो चुका है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है. शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा. इस मामले में चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ. खगेंद्र कुमार से बात की गई. बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है.
चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
डॉ. खगेंद्र कुमार ने कहा कि सभी बूथों पर चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. चुनाव कर्मी और अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है. अधिकारी भी तैयारी कर चुके हैं. इसके साथ ही प्रत्याशियों को भी चुनाव को लेकर गाइडलाइन बता दिया गया है. वेबसाइट पर ऑनलाइन भी प्रत्याशी को जानकारी दे दी गई है. पोलिंग एजेंट को लेकर भी जानकारी दी गई है.
शाम 4 जबे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी- चीफ इलेक्शन ऑफिसर
चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा कि इसके साथ ही प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. बूथ से बॉक्स ले जाने सहित तमाम गतिविधि को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा चूकी है. चुनाव के दौरान कई चुनौतियां भी आती है. इसके अलावा थोड़ी बहुत झड़प के भी मामले सामने आते हैं. सभी बिंदुओ को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, चुनाव काउंटिंग में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार पहले काउंटिंग करने की पूरी कोशिश है. चुनाव के बाद बहुत सी प्रक्रिया होती है. इनको पूरा करते करते थोड़ा समय लग जाता है. इस बार शाम 4 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. पहले करने की पूरी कोशिश है.
बनाए गए हैं 51 बूथ
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 14 कांस्टीट्यूएंसी हैं. वहीं, 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट में मतगणना केंद्र बनाया गया है और शाम 5:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देर रात तक चुनाव परिणाम आ सकता है.