PU Student Union Election को लेकर सोमवार को पूरे दिन विवि के सभी कॉलेजों में गहमागहमी का माहौल रहा. सभी दलों के द्वारा विभिन्न कॉलेजों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. वीमेंस कॉलेज और मगध महिला में छात्रा वोटरों के रिझाने के लिए छात्र संघों के द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गयी है. NSUI के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शाश्वत के द्वारा रैली का आयोजन किया गया. रैली में बड़ी संख्या में छात्र और गाड़ियों का काफिला शामिल हुआ. सारस्वत ने बताया कि कैंपस से गुंदागर्दी को हटाना एकमात्र मेरा लक्ष्य है. पटना विवि गुंदागर्दी से ग्रसित है. छात्रावास और कॉलेज कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक होनी चाहिए. इसके लिए विवि को अपने स्तर से कार्य करने की जरूरत है. बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के कारण ही विवि का माहौल खराब हो रहा है.
ABVP ने वीमेंस कॉलेज और मगध महिला में चलाया अभियान
ABVP के प्रत्याशियों के द्वारा सोमवार को वीमेंस कॉलेज और मगध महिला में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुबह 11 बजे के आसपास कार्यकर्ता और सेंट्रल कमिटी के प्रत्याशी दरभंगा हाउस से निकले. पहले वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के साथ बातचीत की फिर मगध महिला पहुंचे. अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रगति राज ने बताया कि हमारे लिए महिला सुरक्षा सबसे जरूरी मुद्दा है. कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों के रहने के कारण अक्सर छात्राओं को छेड़छाड़ की परेशानी को झेलना पड़ता है. इसके साथ ही, सेशन रेगुलर करने को लेकर भी हम विवि प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे.
जदयू ने भी झोकीं ताकत
चुनाव प्रचार को लेकर जदयू छात्र संघ ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीएन कॉलेज और साइंस कॉलेज में छात्र संघ के द्वारा प्रचार किया गया. इसके साथ ही, दोपहर में वाणिज्या कॉलेज में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. छात्रों को लुभाने के लिए सभी छात्र संघों के द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पटना विवि छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 19 नवंबर को होना है.