PU Student Union Election: हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया के साथ वन टू वन कर रहे कॉलिंग प्रत्याशी
PU Student Union Election प्रचार हाईटेक हो गया है. प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए जमकर सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही, व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए प्रत्याशी फोन से कॉल भी कर रहे हैं.
PU Student Union Election प्रचार हाईटेक हो गया है. प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए जमकर सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही, व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए प्रत्यशी फोन से कॉल भी कर रहे हैं. एक NSUI के प्रत्याशी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक तक के छात्र-छात्राओं से मुलाकात आसानी से हो जाती है. मगर विवि में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों से मुलाकात में परेशानी होती है. उनका वोट भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में हम सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. विभिन्न कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों 24 हजार छात्र-छात्राएं हैं. इन पहुंचने का ये सबसे सस्ता साभन है.
सभी छात्र संघों ने बनायी सोशल मीडिया टीम
आल इंडिया स्टूडेट फेडरेशन (AISF), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), छात्र जनता दल (यू)(JDU), छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद(JAP), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) आदि छात्र संघ के द्वारा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया की टीम बनायी गयी है. चुनाव 19 नवंबर को होना है. लगभग प्रत्याशियों ने फेसबुक पर अपना पेज बना लिया है. वो सभी व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि सोशल साइट पर काफी एक्टिव हैं. कई निर्दलीय उम्मीदवार फोन से पूरे दिन प्रसार करने में व्यस्त हैं.
टेक्स्ट संदेश व्यक्तिगत संपर्क का सबसे अच्छा तरीका
छात्र संघ चुनाव में घड़े एक प्रत्याशी ने बताया कि विवि में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के पास मोबाइल फोन है. ऐसे में टेक्स्ट संदेश भेजकर हम व्यक्तिगत संपर्क बना रहे हैं. वहीं एबीवीपी ने भी बताया कि संघ की तरफ से खड़े सेंट्रल पैनल के प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा लोगों को व्यक्तिगत रुप से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब ये संभव नहीं होता है तो हम उनसे टेलीफोन पर संपर्क करते हैं. सोशल मीडिया पर कैंपेन का मतदाताओं के द्वारा अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है. चुनाव में खर्च समित करने में इससे काफी मदद मिल रही है.