PU Student Union Election: प्रत्याशी बोले- एक ही क्लास में 2- 2 फैकल्टी पढ़ाते हैं, ये है मेरी प्राथमिकता
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) के साथ चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. सभी प्रत्याशी एजेंडा को पूरा करने की बात कह रहे हैं. वहीं, 'जाप' से काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रहे आशीष राज ने कहा बेसिक सुविधाओं को पूरा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है.
पटना. पटना छात्र संघ चुनाव को लेकर अब सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से तैयारी में जुट गए हैं. दिन- रात छात्र- छात्राओं से अपने पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं, ‘जाप’ से काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रहे आशीष राज ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस कैंपस क्लासरूप की कमी है.
एक ही क्लास में दो- दो फैकल्टी पढ़ाते हैं- आशीष
आशीष ने कहा कि दरभंगा हाउस कैंपस में सुविधाओं का अभाव है. यहां पीने की पानी की भी व्यवस्था ठीक नहीं है. इसके साथ ही शौचालय की भी व्यवस्था सही नहीं है. इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या यहां क्लासरूप की है. एक ही क्लास में दो- दो फैकल्टी पढ़ाते हैं. इस सभी मुद्दों को ठीक करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके पहले भी कई समस्याओं को मैं उठा चुका हूं. हमेशा छात्रों की समस्या को उठाता रहा हूं.
प्रत्याशी कर रहे हैं चुनाव प्रचार
वहीं, पटना छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद सभी प्रत्याशी अपने चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. लगातार छात्रों से संपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. छात्रों से अपने पक्ष में वोट के लिए अपील भी कर रहे हैं. अपने- अपने एजेंडा से छात्रों को अपने फेवर में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वहीं, छात्रों का कहना है कि हमलोग उनको वोट करेंगे जो छात्रों की समस्याओं को समझें और उनके साथ खड़ा रहे. वोट पटना विश्वविद्यालय के मुद्दों पर ही होगा.
मैदान में हैं ये प्रत्याशी
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के साथ ही चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया है. छात्र संघ चुनाव के लिए 10 नवंबर तक नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों के आवेदन की जांच हुई. जांच के बाद सेंट्रल पैनल के तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.अब सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.