16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU Student Union Election: जदयू के आंनद मोहन ने हमले के बाद कही बड़ी बात, बोले- विवि में बंद होगा ये काम

PU Student Union Election: जदयू के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन पर हुए हमले को लेकर विवि की राजनीति गर्म हो गयी है. अपनी गाड़ी पर हुए हमले को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि ऐसे हमलों से हम डरने वाले नहीं. हमारी जीत ही ऐसे लोगों को जवाब है.

PU Student Union Election: जदयू के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन ने कहा कि ऐसे हमलों से हम या हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. लोग सोच रहे हैं कि हम अगर जीत गए तो उनकी एडमिशन करवाने में धांधली से लेकर अन्य सारी दुकानें बंद हो जाएंगी. आनंद मोहन ने बताया कि मंगलवार की शाम मैं रोज की तरह चुनाव प्रचार कर रहा था. तभी 200 के आसपास लोग जीडीएस होस्टल के पास हमला कर दिया. पहले हमने लोगों ने हवाई फायरिंग किया और गाड़ी के सामने बम फेंक दिया. इसके बाद गाड़ी को ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि पीरबहोर थानाध्यक्ष ने पुलिस जिप्सी में आनंद को वहां से निकाला.

‘चार हमलावरों को चेहरे से पहचानता हूं’

जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन ने बताया कि उन्होंने हमला करने वालों को देखा है. उसमें से चार लोगों को चेहरे से पहचानते हैं. एफआईआर में उन चारों के नाम लिखे हैं. हालांकि ये पूछने पर किस छात्र संघ ने हमला किया. उन्होंने कहा कि वो किसी छात्र संघ का नाम नहीं लेना चाहते. मगर वक्त आने पर हमले में शामिल लोगों के नाम जरूर बताएंगे. आनंद ने कहा कि वो काउंसलर थे तब भी छात्रों के लिए आवाज उठाते थे, और आगे भी आवाज उठाते रहेंगे.

विवि में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं

पटना विवि के कुलानुशासक प्रो रजनीश कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गयी थी. मगर अभी तक कॉलेजों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती नहीं की जा सकती है. इस वजह से परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. सोमवार को बीएन कॉलेज में चुनाव प्रचार कर रहे दिशा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था. इस हमले में पांच कार्यकर्ता घायल हो गए. आरोप है कि इस हमले में एबीवीपी के कार्यकर्ता शामिल थे. इसे लेकर दिशा के द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें