PU Student Union Election Live: कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम नहीं,आज हॉस्टल में जुटे छात्र नेता

पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 7:12 PM

मुख्य बातें

पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

लाइव अपडेट

'हम लोग वोट विश्वविद्यालय के मुद्दों पर ही करेंगे वोट'

छात्रावास के छात्रों ने बताया कि हम लोग वोट विश्वविद्यालय के मुद्दों पर ही करेंगे. कई छात्र नेता अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं.

रविवार होने के कारण हॉस्टल में जुटे सभी छात्र नेता 

पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार की तैयारी जोरो शोरों से लगे हुए हैं. आज रविवार होने के कारण सभी कॉलेज बंद था. जिससे सभी छात्र नेता आज हॉस्टल में जुटे हुए है. छात्र नेता हॉस्टल के छात्रों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए उनसे अपील कर रहे हैं.

जैक्शन छात्रावास में हो रही है चुनावी चर्चा 

पटना विश्वविद्यालय के जैक्शन छात्रावास में छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा में जुटे छात्र.

5355 वोटर्स पटना वीमेंस कॉलेज में

पटना विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम हैं, क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना वीमेंस कॉलेज में ही हैं. 

ओवैसी की AIMIM ने उतारा अपना कैंडिडेट

ओवैसी की AIMIM ने पटना विवि छात्र संघ चुनाव में प्रयोग के रुप में अपना कैंडिडेट उतारा है. पार्टी ने लड़की मुस्लिम कैंडिडेट को मैदान में उतारा है. ये अपने आप में पार्टी की तरफ से बड़ा संदेश दिया है.

आज रविवार है. इसके बाद भी पटना कॉलेज के कैंपस में छात्र नेता और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. निर्दलीय प्रत्याशी मानसी झा के पक्ष में चर्चा करते हुए समर्थक.

ABVP ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ओर से प्रगति राज को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि प्रतिभा मिश्रा को उपाध्यक्ष, महसचिव पद के लिए बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव के लिए रविकरण कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए वैभव सिंह चुनावी मैदान में है.

हॉस्टल में जुटे सभी छात्र नेता

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होगा. आज रविवार को कॉलेज बंद है. रविवार होने के वजह से कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम नहीं हो रहा है. आज सभी छात्र नेता हॉस्टल में जुटे हुए है.

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में ओवैसी की भी इंट्री

पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव में ओवैसी की भी इंट्री हो चुकी है. AIMIM लगातार बिहार में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में गोपालगंज उपचुनाव के बाद ओवासी की पार्टी पटना विवि छात्र संघ चुनाव में भी अपना दम दिखाने के लिए उतर रही है. पार्टी ने अपना एक कैंडिडेट चुनाव में उतारा है. जिसका नाम सबा कुतुब है.

19 नवंबर को वोटिंग

14 नवंबर को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी. 19 नवंबर को वोटिंग और इसके बाद तुरंत काउंटिंग होगी. प्रत्याशी अन्य चुनाव की तरह छात्र संघ चुनाव में भी उसी राजनीति को अपना रहे हैं.

एक प्रत्याशी 5000 रुपए कर सकता है खर्च

छात्र संघ चुनाव नियमों के अनुसार, एक प्रत्याशी 5000 रुपए से अधिक चुनाव प्रचार में खर्च नहीं कर सकता है.

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर 19 नवंबर को मतदान होना है. अभी सभी प्रत्याशी अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. एक तरफ जहां मैदान में खड़े होने वाले उम्मीदवार छात्रों के लिए किए गए वादे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने की बात कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version