PU Student Union Election को लेकर राजनीति धीरे-धीरे गरम होती जा रही है. नामांकन के दिन तक NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली मानसी झा को लेकर छात्र संघ के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए मानसी झा कैंडिडेट नहीं है. इसे लेकर जहां एक तरफ विपक्षी छात्र संघ हमलावर हैं. वहीं मानसी झा ने भी मोर्चा खोलते हुए निर्दयील चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मानसी ने कहा कि हमसे संघ होता है, हम संघ से नहीं है. मैं पहले भी मगध महिला में काउंसेलर रही हूं. मेरा काम ही मुझे वोट दिलाएगा. उन्होंने कहा कि AISF के साथ गठबंधन के बाद मुझे चुनाव से हटने को कहा गया. मगर मुझे ये मंजूर नहीं था.
मानसी झा ने कहा कि कैंपस में ही लड़कियां सुरक्षित नहीं है. हास्टल से बाहर निकलते ही उनके साथ छेड़छाड़ शुरू हो जाता है. पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरुरत है. मगर पूर्व के और वर्तमान छात्र संघों के द्वारा आज तक इसपर ध्यान ही नहीं दिया गया. कैंपस के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. मैं तीन वर्षों से संघर्ष कर रही हूं. छात्र-छात्रों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया को सुलभ बनाना मेरी दूसरी प्राथमिकता होगी. कोई बच्चों को केमेस्ट्री चाहिए होता है. मगर उन्हें बॉयोलाजी दे दिया जाता है. मजबूरी में वो पढ़ाई करते हैं.
पटना विवि में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं जो फीस वृद्धि के कारण दबाव में आ जाती है. ऐसे में विवि प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के फीस वृद्धि के खिलाफ में आवाज उठाती रही हूं और आगे भी उठाउंगी. उन्होंने कहा कि विवि में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की जरूरत है. इसके लिए कुलपति से बात करुंगी. साथ ही, सभी हॉस्टल में सीट को बढ़ाने के लिए भी मेरा संघर्ष जारी रहेगा.