PU Student Union Election: बीएन कॉलेज में दिशा के साथ मारपीट से छात्र संघों में आक्रोश, कहीं ये बड़ी बात

PU Student Union Election: बीएन कॉलेज में दिशा के कार्यकर्ताओं पर अन्य छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने से विवि का चुनावी माहौल गरम हो गया है. इस मामले में दिशा छात्र संघ की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि इस हमले का अन्य सभी छात्र संघों ने विरोध किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 6:14 PM
an image

PU Student Union Election: बीएन कॉलेज में दिशा के कार्यकर्ताओं पर अन्य छात्र संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला करने से विवि का चुनावी माहौल गरम हो गया है. इस मामले में दिशा छात्र संघ की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि इस हमले का सभी छात्र संघों ने विरोध किया है. NSUI के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शाश्वत ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. किसी भी छात्र संघ के द्वारा हिंसा की घटना को हम समर्थन नहीं करते हैं. छात्र संघ चुनाव लोकतांत्रिक हो इसके लिए पटना विवि प्रशासन को प्रबंध करना चाहिए. विवि का चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए मैंने एसएसपी से भी मुलाकात की थी.

छात्र संघ को बदनाम करने के लिए की जा रही साजिश: ABVP

ABVP के महासचिव प्रत्याशी विपुल कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सीधे रुप से बदनाम किया जा रहा है. जिस वक्त ये घटना हुई संघ के सभी कार्यकर्ता पटना साइंस कॉलेज में कैंपेन कर रहे थे. दिशा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना में शामिल होने की बात पूरी तरह से लगत है. पूरे छात्र संघ अपने नेता और विधायकों को प्रचार के लिए उतार रहे हैं. ये बताता है कि हम जीत रहे हैं. ऐसे में हमारे खिलाफ शाजिस की जा रही है. वहीं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वैभव ने कहा कि किसी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना में एबीवीपी के कार्यकर्ता शामिल नहीं हैं.

मारपीट के मामले में दर्ज हुई शिकायत

बीएन कॉलेज में मारपीट की घटना में दिशा छात्र संघ की तरफ से शिकायत दर्ज करायी गयी है. दिशा की कार्यकर्ता वारुणी कुमारी ने बताया कि चुनाव को लेकर वो अपने टीम के साथ बीएन कॉलेज में प्रचार कर रही थी. इस बीच एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे के साथ उनपर हमला कर दिया. साथ ही, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी की. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Exit mobile version