PU Student Union Election: सुर्खियों में रहता है हमेशा छात्रावास विवाद, इस पर छात्र बोले- अब सब ठीक है

पटना विश्वविद्यालय का छात्रावास हमेशा विवादों में रहता हैं. इन विवादों को लेकर कई तरह के आरोप भी लगते रहे हैं. जब इस मुद्दे पर छात्रावास के छात्रों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां ऐसा अब कुछ नहीं है. सब ठीक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 6:44 PM
an image

पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है. प्रत्याशी एक तरफ दिन -रात अपनी जीत के लिए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं और विश्वविद्यालय के कई समस्याओं की भी बात कह रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कई मुद्दों पर भी इन दिनों चर्चे शुरू हो गए हैं. पटना विश्वविद्यालय का छात्रावास हमेशा विवादों में रहता हैं. इन विवादों को लेकर कई तरह के आरोप भी लगते रहे हैं. जब इस मुद्दे पर छात्रावास के छात्रों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां अब ऐसा कुछ नहीं है.

छात्रावास विवाद पर छात्रों ने कहा -अब सब ठीक है

छात्रावास विवाद पर छात्रों ने कहा कि छात्रावास में इस तरह की किसी भी समस्या की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या को अगर पूरा कर देता है तो कोई क्यों उपद्रव करेगा? होस्टल में अब कोई असामाजिक तत्व नहीं आते हैं. सभी एलोटेड छात्र ही होस्टल में रहते हैं. जो भी विवाद था विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठकर मामले को खत्म कर दिया गया है. कैंपेस में अब कोई बाहरी लोग नहीं आते हैं

सुर्खियों में रहता हैं हमेशा छात्रावास

पटना विश्वविद्यालय का छात्रावास हमेशा सुर्खियों में रहता है. इसको लेकर छात्रों के बीच ही झड़प के मामले आते रहते हैं. ये कई सालों से इस तरह की घटना सुनने के मिलता है. कई बार मामला बहुत ही बढ़ जाता है. पटना प्रशासन को इन विवाद में एक्शन लेना पड़ता है. हालांकि इस छात्र संघ चुनाव के माहौल में छात्रावास के छात्रों का कहना है कि सबकुछ ठीक है. जो भी विवाद था उसे खत्म कर लिया गया है. लेकिन प्रत्याशियों के एजेंडा में ये भी एक एजेंडा हमेशा शामिल रहता है. वहीं, बता दें कि इस बार पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अब सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

Exit mobile version