PU Student Union Election के लिए तैयारी पूरी, ये बूथ घोषित हुए संवेदनशील

PU Student Union Election का कौन होगा विजेता, किसके सिर सजेगा ताज, इसका फैसला शनिवार को हो जायेगा. 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव को लेकर पीयू की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीसीटीवी से हर बूथ की निगरानी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 7:33 PM

PU Student Union Election का कौन होगा विजेता, किसके सिर सजेगा ताज, इसका फैसला शनिवार को हो जायेगा. 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव को लेकर पीयू की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीसीटीवी से हर बूथ की निगरानी होगी. इसके साथ ही वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. पांच सेंट्रल पैनल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कोषाध्यक्ष व 26 काउंसेलर समेत 31 पदों के लिए चुनाव होंगे. वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी, जो दो बजे तक चलेगी.

सीसीटीवी से होगी निगरानी

चुनाव के दौरान हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके अतिरिक्त काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मतगणना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में शाम चार बजे से शुरू हो जायेगी. चुनाव को लेकर शुक्रवार को सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. प्रशासन के साथ भी देर शाम पीयू अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक समाप्त होने के बाद देर रात तक कॉलेजों में बैलेट बॉक्स व पेपर पहुंचाये गये. जो जिस पद का बक्सा होगा उसमें उस पद का नाम लिखा होगा और उसपर संबंधित बैलेट पेपर की कॉपी भी लगी होगी. जिसमें क्रमांक के साथ सभी प्रत्याशियों के नाम लिखे होंगे. हर पद के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर होंगे.

वोट के लिए क्रास करें, टिक करने पर वोट कैंसिल होगा

वोट करने के लिए क्रास करना होगा. क्रास ब्लू-ब्लैक बॉल पेन से करना है. इसके अतिरिक्त कोई अन्य रंग की स्याही या पेंसिल का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा. किसी अन्य चिह्न का प्रयोग वर्जित है और ऐसा करने पर भी वोट रद्द हो जायेगा. पीयू में धारा 144 लागू है. हर बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. किसी छात्र को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. कोई समस्या होने पर छात्र प्राचार्य या चुनाव पदाधिकारी से संपर्क कर पायेंगे. प्रत्याशी या प्रतिनिधि के सामने ही बैलेट बॉक्स को सील किया जायेगा. पटना यूनिवर्सिटी में जब वोटिंग हो जायेगी तो हर जगह बैलेट बॉक्स को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के सामने सील किया जायेगा.

पटना कॉलेज अति संवेदनशील बूथ

शुक्रवार को पटना कॉलेज के पास छात्रों के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. लड़ाई वर्चस्व को लेकर हुई. बम भी फोड़े गये. स्थिति गंभीर देख कर पटना कॉलेज में भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल को भेजा गया है. गौरतलब है कि छात्रों के दो गुट पिछले तीनों दिनों से लगातार मारपीट कर रहे हैं. चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लगातार मारपीट हो रही है. पटना कॉलेज को अति संवेदनशील बूथ घोषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version