PU Student Union Election: होस्टल में चुनाव पर चर्चा कर रहे छात्रों ने कहा- जीत के बाद बदल जाते हैं रंग
पटना विश्वविद्यालय के जैक्शन छात्रावास में छात्र सुबह से ही चुनाव के लिए रणनीति बनाते दिखे. इस दौरान छात्रों ने कई मुद्दे पर बात की. छात्रों ने कहा कि चुनाव के दौरान ही प्रत्याशी दिखते हैं. जीत के बाद प्रत्याशियों का रंग बदल जाते हैं.
पटना. पटना छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अब सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से तैयारी में जुट गए हैं. दिन- रात छात्र- छात्राओं से अपने पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं, पटना विश्वविद्यालय के जैक्शन छात्रावास में छात्र सुबह से ही चुनाव के लिए रणनीति बनाते दिखे. वहीं, इन छात्रों ने कहा कि हमलोग राजद के प्रत्याशी साकेत के पक्ष में मंथन कर रहे हैं. इसको लेकर रणनीति बना रहे हैं.
छात्रों ने छात्रावास में ही बैठकर किया चुनाव पर मंथन
जैक्शन छात्रावास में चुनाव पर चर्चा करते हुए छात्रों ने कहा कि आज रविवार है. इसलिए हमलोग बाहर नहीं निकले हैं. छात्रावास में ही बैठकर चुनाव पर मंथन कर रहे हैं. हमलोग राजद से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साकेत के लिए रणनीति बना रहे हैं. उनके लिए ही लगातार कैंपेन भी कर रहे हैं. कई समस्याओं को लेकर वो पहले से ही छात्रों के लिए आवाज उठाते रहे हैं.
‘समस्याओं का हो समाधान’
कॉलेज की समस्या को लेकर छात्रों ने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. नियमित शिक्षकों की बहाली होनी चाहिए. इसके साथ ही क्लास नियमित हो. पीने की पानी की ठीक से व्यवस्था नहीं है.पटना विश्वविद्यालय में इन्फ्रास्ट्रक्चर भी एक बड़ा मुद्दा है. ये सब ठीक होना चाहिए. हमारे प्रत्याशी की जीत के बाद एक सप्ताह के अंदर ही हमलोग वीसी से मिलकर अपनी मांगों को पूरा करने की बात रखेंगे.
जीत के बाद बदल जाते हैं रंग- छात्र
वहीं, इस दौरान छात्रों ने कहा कि छात्र चुनाव के दौरान ही प्रत्याशी दिखते हैं और कई तरह के वादे भी करते हैं. जीत के बाद अपना रंग बदल देते हैं. इसके पहले छात्रावास में पीने की पानी की समस्या थी. इसे ठीक करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने वादा भी किए. आज छात्रावास में आरो पानी मशीन लगा तो है. लेकिन कब से खराब है. इसे ठीक कराने वाला कोई नहीं है. इस बार हमारे प्रत्याशी से काफी उम्मीद है.