PU Student Union Election: पटना कॉलेज में फायरिंग पर बोले छात्र ये तो ट्रेलर है,फिल्म तो अभी पूरी बाकी है

PU Student Union Election हंगामा की संभावना थी तो पुलिस कि सभी तैयारियां विफल कैसे हो गयी.इस सवाल पर हंगामा कर रहे एक छात्रों का कहना है कि पुलिस एक पार्टी के लिए काम करने लगी थी.इसलिए हम लोग आक्रमक हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 5:08 PM

पटना यूनिवर्सिटी में वोटिंग खत्म होने के ठीक पहले पथराव और पांच-छह राउंड फायरिंग हुई. इसमें कई छात्र और पत्रकारों के जख्मी होने की सूचना है. जो कुछ हुआ इसकी पृष्ठभूमि तो काफी पहले से तैयार हो गई थी. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आस पास के क्षेत्र से कई युवकों का जमावड़ा लगने लगा था. वे आर-पार के मूड में थे. बाहर से आने वाले युवक पूरी तैयारी से आ रहे थे. यही कारण है कि पटना कॉलेज में पांच छह- राउंड फायरिंग के बाद छात्रों ने कहा कि ये तो ट्रेलर है, फिल्म तो अभी पूरी बाकी है. पटना पुलिस अभी भी नहीं सर्तक हुई तो एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.


पटना पुलिस की सुस्ती के कारण हुई फायरिंग

पटना कॉलेज के सामने शनिवार को जो फायरिंग हुई इसकी पृष्टभूमि तो मतदान के साथ ही तैयार होने लगी थी. छात्र नेता इसके लिए पुलिस को ही जिम्मेवार करार देते हुए कहते हैं कि पटना पुलिस मतदान शुरू होने के साथ से ही पक्षपात कर रही है. इसकी एक बानगी पटना कॉलेज के पास भी दिखा. जब उपद्रवी छात्र न्यूज कवरेज करने गए छात्र के साथ मारपीट, उनके मोबाइल और कैमरा छिन रहे थे तो पटना पुलिस के जवान इसे रोकने के बदले वहां से हटकर पूरा तमाशा देखने लगे. पत्रकारों ने इसके बाद भी जब कवरेज करना नहीं छोड़ा तब पुलिस ने अपनी लाठी उठायी. लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी.छात्रों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

पुलिस को अपनी रक्षा के लिए भागना पड़ा. हालांकि थोड़ी देर में आस पास के कई थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा.लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस को छात्र संघ चुनाव के बारे में सब कुछ पहले से पता था. हंगामा की संभावना थी तो पुलिस कि सभी तैयारियां विफल कैसे हो गयी.इस सवाल पर हंगामा कर रहे एक छात्रों का कहना है कि पुलिस एक पार्टी के लिए काम करने लगी थी.इसलिए हम लोग आक्रमक हुए. नाम नहीं छापने की शर्त पर छात्र नेताओं ने साफ कहा कि वोटिंग से जो ट्रेलर शुरू हुआ उसकी पूरी फिल्म आपको रात में दिखेगी.

Next Article

Exit mobile version