PU Student Union Election Live: ABVP ने सभी पांचो सीट जीतने का दावा किया, वर्तमान कमिटी को बताया विफल
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के साथ ही चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है.
मुख्य बातें
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के साथ ही चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है.
लाइव अपडेट
ABVP ने सभी पांचो सीट जीतने का दावा किया
एबीवीपी की उपाध्यक्ष कैंडिडेट प्रतिभा कुमारी ने बताया कि उन्होंने 2017 में विवि में एडमिशन लिया. अभी Vanijya College से मास्टर कर रही है. इतने वर्षों में उन्हें जो परेशानी झेली है, उसका समाधान वो दूसरे छात्रों को देंगी. ABVP ने सभी पांचो सीट जीतने का दावा किया.
वोट के लिए छात्रों से आरजू-मिन्नतें कर रहे छात्र नेता
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. कॉलेजों के सामने प्रत्याशी और उनके समर्थक घंटों खड़े दिख रहे हैं. अपने पक्ष में वोट के लिए छात्र और छात्राओं से अपील करते दिखे. वहीं, इस दौरान प्रत्याशी छात्र-छात्राओं के सामने मिन्नतें करते भी नजर आए.
पटना मेट्रो में छात्रों को मिलेगी मुफ्त राइड- JAP
जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने कहा कि छात्र-छात्रों को पटना में बन रहे मेट्रो में सफर करने की मुफ़्त व्यवस्था होनी चाहिए एवं साथ ही 24 घंटे फ्री लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलनी चाहिए. जीतने के बाद वो छात्रों के लिए इन सभी मुद्दों अपर काम करेंगे.
पटना कॉलेज के भाषा भवन में AISF और NSUI के प्रत्याशी करेंगे प्रेस वार्ता
पटना कॉलेज के भाषा भवन में आज शाम 4 बजे शाम AISF और NSUI के प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे.
सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना वीमेंस कॉलेज में
पटना विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम हैं, क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना वीमेंस कॉलेज में ही हैं. इसलिए वोटरों को लुभाने के लिए महिला कॉलेज के सामने फ्री में गोलगप्पे-चाट और मोमो के साथ बिरयानी तक खिलाये जा रहे हैं.
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बांटी जा रही है. इसके साथ ही दो दिनों से आइसक्रीम और गोलगप्पे फ्री में खिलाये जा रहे है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है.
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को है. पीयू के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार में किसी भी तरह के प्रिंटेड पोस्टर्स, बैनर्स व लाउडस्पीकर से प्रचार पर रोक लगायी गयी है. उम्मीदवार कैंपस में छात्र-छत्राओं से वोट मांग रहे है.
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.